मनोरंजन

Drishyam-3 Announcement; अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 3 का हुआ ऐलान, इस दिन होगी रिलीज

Drishyam-3 Announcement बॉलीवुड के दर्शकों को एक बार फिर सस्पेंस और रहस्य की दुनिया में ले जाने की तैयारी हो चुकी है। सुपरहिट फ्रेंचाइजी दृश्यम का तीसरा पार्ट अब आधिकारिक रूप से सामने आ गया है। एक वीडियो जारी कर अजय देवगन स्टारर फिल्म दृश्यम-3 (Drishyam 3) की आधिकारिक घोषणा हुई। इसके साथ ही मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया है।

 

 

 

दृश्यम 3 का हुआ आधिकारिक ऐलान

लंबे समय से जिस खबर का इंतजार किया जा रहा था, वह अब सामने आ चुकी है। मेकर्स ने दृश्यम-3 का ऑफिशियल अनाउंसमेंट करते हुए साफ कर दिया है कि विजय सालगांवकर की कहानी अभी पूरी नहीं हुई है। टीजर के जरिए यह बताया गया है कि यह फिल्म पिछली दोनों फिल्मों की कहानी को आगे बढ़ाएगी और सस्पेंस का स्तर पहले से कहीं ज्यादा ऊंचा होगा।

 

 

टीजर में सुनाई दी विजय सालगांवकर की आवाज

करीब 1 मिनट 13 सेकंड के टीजर वीडियो में अजय देवगन की दमदार आवाज सुनाई देती है। यह वॉइस ओवर परिवार, सच और सुरक्षा के इर्द-गिर्द घूमता है। टीजर में सीधे संवाद नहीं हैं। विजय सालगांवकर का किरदार एक बार फिर यह दोहराता नजर आता है कि उसके लिए सच और सही का मतलब सिर्फ उसका परिवार है।

 

 

टीजर में दृश्यम सीरीज की अब तक की कहानी की झलक दिखाई गई है। पिछली फिल्मों के अहम मोड़, डर और चालाकी की याद दिलाई जाती है। विजय सालगांवकर खुद को अपने परिवार के लिए दीवार और चौकीदार बताते हुए नजर आता है। टीजर के अंत में कहा गया संवाद, “कहानी अभी खत्म नहीं हुई है, आखिरी हिस्सा अभी बाकी है।”

 

 

कब रिलीज होगी दृश्यम-3

मेकर्स ने यह भी साफ कर दिया है कि दृश्यम-3 को गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इस तारीख का चुनाव सोच-समझकर किया गया है। जो दर्शक इस फ्रेंचाइजी से परिचित हैं, वे जानते हैं कि 2 अक्टूबर का दिन कहानी में कितनी अहम भूमिका निभाता रहा है। इसी वजह से इस तारीख को रिलीज डेट के तौर पर चुना गया है।

दृश्यम-3 को गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

अभिषेक पाठक कर रहे फिल्म का डायरेक्शन

दृश्यम-3 का निर्देशन अभिषेक पाठक ने किया है, जिन्होंने दूसरे पार्ट में भी कहानी को मजबूत तरीके से पेश किया था। माना जा रहा है कि तीसरे पार्ट की कहानी वहीं से आगे बढ़ेगी, जहां दृश्यम-2 खत्म हुई थी। इस बार भी दर्शकों को दिमाग घुमा देने वाला सस्पेंस देखने को मिल सकता है।

 

 

ये भी पढ़ें- Gold Loan: बैंकों ने Gold Loan के नियमों में किया बड़ा बदलाव, अब सोना गिरवी रखने पर नहीं मिलेगा ज्यादा लोन, RBI ने दिया बड़ा अपडेट

 

फिल्म की कास्ट को लेकर भी चर्चाएं शुरू हो गई हैं। सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या अक्षय खन्ना एक बार फिर इस कहानी का हिस्सा होंगे या नहीं। दृश्यम-2 में उनके किरदार ने काफी प्रभावित किया था।

 

मलयालम फिल्म की रिमेक है दृश्यम

Drishyam-3 Announcementदृश्यम मूल रूप से मलयालम सिनेमा की फिल्म है, जिसमें मोहनलाल ने मुख्य भूमिका निभाई थी। हिंदी में इसका पहला पार्ट 2015 में रिलीज हुआ था और बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफल रहा। दूसरा पार्ट 2022 में आया और उसने भी शानदार कमाई की थी

Related Articles

Back to top button