Drishyam 2:अजय देवगन की ‘दृश्यम 2’ ने एडवांस बुकिंग में मचाया बवाल,बिक चुके हैं इतने हजार टिकट

Drishyam 2 release date on amazon prime:बॉयकॉट के दौर में कई बड़ी बॉलीवुड फिल्मों ने बॉक्सऑफिस पर दम तोड़ दिया है. अब इन फिल्मों का ओटीटी ही एकमात्र सहारा बचा है. ऐसे में अजय देवगन (Ajay Devgn) की अपकमिंग फिल्म ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) से कई लोगों की उम्मीदें जुड़ी हुई हैं. अजय देवगन (Ajay Devgn), श्रिया शरन (Shriya Saran) और तब्बू (Tabu) स्टारर ‘दृश्यम 2’ को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. डायरेक्टर अभिषेक पाठक की ये फिल्म 18 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. हालांकि, रिलीज से पहले ही फैंस के लिए अच्छी खबर आ रही है. अजय देवगन और तब्बू स्टारर ‘दृश्यम 2’ को लेकर काफी क्रेज बना हुआ है। फिल्म बस कुछ ही दिनों में थियेटर्स में दस्तक देने वाली है। मगर उससे पहले ही दर्शकों ने मेकर्स को बड़ी खुशखबरी दे दी है। जी हां, आपने बिलकुल सही पढ़ा। ‘दृश्यम 2’ की ऑफिशियल रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग के नाम पर धड़ल्ले से इसके कई टिकट्स बिके हैं।
18 नवंबर को रिलीज हो रही ‘दृश्यम 2’
Drishyam 2 release date on amazon prime:‘दृश्यम 2’ 18 नवंबर को रिलीज होने वाली है। 2015 में आई ‘दृश्यम’ का यह सीक्वल पहले दिन से चर्चा में बना हुआ है। ट्रेलर रिलीज के साथ ही दर्शक फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में ‘दृश्यम 2’ की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 3 नेशनल चेन्स PVR, INOX, CINEPOLIS ने ओपनिंग वीकेंड के लिए ‘दृश्यम 2’ के 35,332 टिकट्स बेच दिए हैं. फिल्म की इतनी एडवांस बुकिंग से अजय की पिछली फिल्में ‘रनवे 34’ और ‘थैंक गॉड’ का भी रिकॉर्ड टूट गया है. हालांकि, ‘दृश्यम 2’ की रिलीज में अभी भी 4 दिन बाकी है. ऐसे में उम्मीद है कि एडवांस बुकिंग का आंकड़ा और बढ़ेगा.
फिल्म को मिला है UA सर्टिफिकेट
फिल्म को हाल ही में सेंसर बोर्ड की तरफ से पास किया गया। ‘दृश्यम 2’ को यूए सर्टिफिकेट दिया गया है, जिसका मतलब है कि फिल्म से कोई भी सीन काटा नहीं गया है। इसे कोई भी देख सकता है। मूवी की कहानी 142 मिनट्स में दिखाई जाएगी। यानी कि दृश्यम 2 का रन टाइम 2 घंटे 22 मिनट का है। जबकि, इसके पहले पार्ट ‘दृश्यम’ का रन टाइम 20 मिनट लंबा था।
read more:सिनेमाघरों में छप्पर फाड़ कमाई कर रही अमिताभ बच्चन की ये फिल्म