DRDO: DRDO ने किया ULPGM-V3 का सफल परीक्षण, अब दुश्मन पर ड्रोन से गिरेंगी मिसाइलें…

DRDO भारत अपनी रक्षा के मामले में लगातार आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ रहा है। देश में लगातार एक बाद एक एयर डिफेंस सिस्टम, मिसाइल आदि का निर्माण हो रहा है। भारत को रक्षा के मामले में आत्मनिर्भर बनाने के मिशन का नेतृत्व रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन यानी DRDO कर रहा है। अब DRDO ने एक और चौंका देने वाली कामयाबी हासिल कर ली है। डीआरडीओ ने ड्रोन से दागी जाने वाली एक मिसाइल का सफल परीक्षण पूरा कर लिया है।
किस मिसाइल का परीक्षण किया गया?
भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ की ओर से किए गए इस सफल परीक्षण के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने अपने X अकाउंट पर ट्वीट कर के बताया- ‘‘भारत की रक्षा क्षमताओं को एक बड़ी मजबूती, डीआरडीओ ने आंध्र प्रदेश के कुरनूल में स्थित नेशनल ओपन एरिया रेंज (NOAR) में ड्रोन से दागे जाने वाली सटीक मारक क्षमता वाली (प्रिसिजन गाइडेड) मिसाइल ULPGM-V3 का सफल परीक्षण किया।’’