देश

Draupadi Murmu Visit Indore: राष्ट्रपति के मन को भायी ये साड़ी,दे दी इतनी बड़ी कीमत,जाने

राष्ट्रपति के मन को भायी ये साड़ी

Draupadi Murmu Visit Indore: राष्ट्रपति के मन को भायी ये साड़ी,दे दी इतनी बड़ी कीमत,जाने राष्ट्रपति द्रौपति मुर्म आई दो दिन के लिए मधय प्रदेश घूमने जिनका स्वागत किया महामहिम राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर, सांसद वी.डी. शर्मा सहित भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया आगे जानने के लिए अंत तक बने रहे

Draupadi Murmu Visit Indore: राष्ट्रपति के मन को भायी ये साड़ी,दे दी इतनी बड़ी कीमत,जाने

Also Read: मुश्किल से बनी ये फिल्म हीरों ने घर बेचकर बनाई फिल्म जीते 2 नेशनल अवॉर्ड ,जाने

राष्ट्रपति को भायीं चंदेरी और महेश्वरी साड़ियां

राष्ट्रपति ने मृगनयनी एंपोरियम पहुंचकर सबसे पहले बुनकरों द्वारा हाथकरघा पर तैयार की गई रेशम एवं कॉटन की चंदेरी और महेश्वरी साड़ियों को देखा. इस दौरान उन्होंने आदिवासी क्षेत्र के हस्तशिल्पी, बुनकरों एवं जनजाति कारीगरों से रूबरू होकर चर्चा की और उनकी कला को सराहा. इस दौरान राष्ट्रपति ने कहा सभी कलाकार अपनी विधा में पारंगत हैं. राष्ट्रपति से मिलकर अभिभूत हुए कलाकारों ने राष्ट्रपति को अपने हाथों से निर्मित हस्तशिल्प एवं अपनी कलाकृति भी भेंट की. इस अवसर पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तथा लघु उद्योग निगम के प्रबंध संचालक एवं सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के सचिव डॉ. नवनीत मोहन कोठारी भी मौजूद थे.

कारीगरों और हस्तशिल्पियों से हुआ आत्मीय संवाद(Intense dialogue with artisans and craftsmen)

धार जिले के कारीगर मुबारिक खत्री से चर्चा के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनकी कला के बारे में जानकारी ली और पूछा कि वे कब से यह काम कर रहे हैं. इस पर मुबारिक खत्री ने बताया कि, ”उनकी 11 पीढ़ियों से बाग प्रिंट का कार्य किया जा रहा है. वे अपनी इस कला को आने वाली पीढ़ियों को भी सिखा रहे हैं.” उन्होंने कॉटन के कपड़े पर बाग प्रिंट कैसे किया जा सकता है, यह करके भी दिखाया और बताया कि अब बांस एवं सिल्क की साड़ियों पर भी बाग प्रिंट किया जाता है.

कलाकार की कलाकारी से प्रभावित द्रौपदी मुर्मू(Draupadi Murmu impressed by the artist’s artwork)

खरगोन जिले के महेश्वर के बुनकर अलाउद्दीन अंसारी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हथकरघा साड़ी के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि नर्मदा नदी में दोपहर के समय सूर्य की जो किरणें पड़ती हैं और उनसे नदी में जो लहरें चमकती हैं. उन्हीं लहरों का प्रिंट हथकरघा साड़ियों की बॉर्डर पर उतारा जाता है. द्रौपदी मुर्मू इस कलाकारी से बहुत प्रभावित हुई और उन्होंने पूछा कि वे यह काम कब से कर रहे हैं. तब अलाउद्दीन अंसारी ने बताया कि उनका परिवार पीढ़ी दर पीढ़ी यह कार्य कर रहा है. वर्तमान समय में वे अपने इस कार्य से 300 से अधिक लोगों को रोजगार दे रहे हैं, जिसमें 70 महिलाएं शामिल हैं.

नि:शुल्क प्रशिक्षण दे रहे कलाकार(Artists giving free training)

वर्तमान में भोपाल निवासी एवं मूलत: डिंडोरी की निवासी गोंड भित्तिचित्र की कलाकार पदमश्री दुर्गा बाई व्याम की कला को देखकर राष्ट्रपति मुर्मू बहुत प्रभावित हुईं और उसकी इस बात के लिये सराहना की कि वे संस्कृति एवं कला को जीवित रखने और उसे आगे बढ़ाने के लिये कार्य कर रही हैं. दुर्गा बाई ने बताया कि वे बच्चों को इस कला को सीखा रही है और एक संस्था के माध्यम से अन्य लोगों को भी नि:शुल्क इस कला का प्रशिक्षण दे रही है. झाबुआ जिले के कलाकार दंपत्ति पदमश्री रमेश एवं शांति परमार द्वारा निर्मित गुड़ियों को देखकर राष्ट्रपति मुर्मू ने उनसे पूछा कि क्या यह गुड़िया मिट्टी से बनाई गई है. तब इन कलाकारों ने बताया कि उनके द्वारा कपास एवं कपड़े से आकर्षक गुड़ियों का निर्माण किया जाता है. वे अपनी इस कला को जीवित रखने के ‍लिये अन्य लोगों को भी नि:शुल्क प्रशिक्षण देते हैं. उन्होंने बताया कि बाजार, मेलों में वे जितनी गुड़िया लेकर जाते हैं, वे सभी बिक जाती हैं.

राष्ट्रपति ने खरीदी साड़ी और यूपीआई से किया डिजिटल पेमेंट(The President bought a sari and made a digital payment using UPI)

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मृगनयनी एंपोरियम में हथकरघा पर निर्मित साड़ियों को देखा और उनकी कलाकारी देखकर प्रसन्न हुई. वहां कार्यरत महिला कर्मचारियों से उन्होंने साड़ियों के नाम एवं पेटर्न की जानकारी ली. इस पर उन्हें चंदेरी, महेश्वरी, कॉटन एवं सिल्क की साड़ियां दिखायी गई और उनके बारे में विस्तार से बताया गया. राष्ट्रपति मुर्मू ने वहां की म‍हिला कर्मचारियों से अपनी पसंद की हल्के रंग की एक साड़ी उनके लिये चुनने का अनुरोध किया. जिस पर सरिता गव्हाड़े ने उन्हें हल्के पिंक रंग की महेश्वरी साड़ी पसंद कर दी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस साड़ी का काउंटर पर जाकर यूपीआई के माध्यम से डिजिटल भुगतान भी किया. काउंटर के कर्मचारी कविता भिलवारे एवं विपुल सिंह द्वारा डिजिटल पेमेंट जमा कराया गया.

Draupadi Murmu Visit Indore: राष्ट्रपति के मन को भायी ये साड़ी,दे दी इतनी बड़ी कीमत,जाने

मुख्यमंत्री ने भेंट की चंदेरी साड़ी

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के मृगनयनी एम्पोरियम इंदौर में हस्तशिल्प कलाकारों से संवाद एवं उनकी कला के अवलोकन अवसर पर राष्ट्रपति को मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भी प्रदेश की ओर से चंदेरी साड़ी भेंट की.

Related Articles

Back to top button