Dr Agarwal’s Health Care IPO: आज से ओपन हुआ ये IPO, जानें GMP, जानें कितना तारीख तक कर सकते हैं निवेश..

Dr Agarwal’s Health Care IPOडॉ. अग्रवाल्स हेल्थ केयर का आईपीओ 29 जनवरी (बुधवार) से ओपन हो रहा है। कंपनी ने अपने आईपीओ से पहले एंकर निवेशकों यानी बड़े निवेशकों से 875. 5 करोड़ रुपये से अधिक जुटा लिए हैं। टेमासेक होल्डिंग्स और टीपीजी समर्थित नेत्र सेवा प्रदाता ने बीते मंगलवार को जिन एंकर निवेशकों से फंड जुटाए हैं, उनमें सिंगापुर सरकार, सिंगापुर मौद्रिक प्राधिकरण, गोल्डमैन सैक्स, मॉर्गन स्टेनली, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल (नॉर्वे), फिडेलिटी, नोमुरा, इनवेस्को म्यूचुअल फंड (एमएफ), मोतीलाल ओसवाल एमएफ, केनरा रोबेको एमएफ और टाटा एमएफ एंकर निवेशकों में शामिल हैं। पीटीआई की खबर के मुताबिक, बीएसई की वेबसाइट पर अपलोड किए गए एक सर्कुलर में इस बात की जानकारी मौजूद है।
कितना है जीएमपी
डॉ. अग्रवाल आईपीओ जीएमपी 28 जनवरी को +13 था। इन्वेस्टरगेन डॉट कॉम के अनुसार, यह दर्शाता है कि डॉ. अग्रवाल हेल्थकेयर का शेयर मूल्य ग्रे मार्केट में ₹13 के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा था। डॉ. अग्रवाल्स हेल्थ केयर आईपीओ जीएमपी ने 25 जनवरी को ₹55 का उच्चतम स्तर बनाया था।
प्राइस बैंड 382 रुपये से 402 रुपये प्रति शेयर
Dr Agarwal’s Health Care IPOखबर के मुताबिक, कंपनी ने 43 फंड्स को 402 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 2. 17 करोड़ इक्विटी शेयर अलॉट किए हैं। यह प्राइस बैंड का ऊपरी छोर भी है। इस प्रकार लेनदेन का आकार 875. 50 करोड़ रुपये हो जाता है। एंकर निवेशकों को अलॉट किए कुल 2. 17 करोड़ इक्विटी शेयरों में से 52. 61 लाख शेयर 6 घरेलू म्यूचुअल फंडों को अलॉट किए गए, जिन्होंने अपनी कुल 11 योजनाओं के जरिये अप्लाई किया है। 3,027. 26 करोड़ रुपये का सार्वजनिक निर्गम, जिसका प्राइस बैंड 382 रुपये से 402 रुपये प्रति शेयर है, 29 जनवरी से 31 जनवरी तक सदस्यता के लिए खुला रहेगा।