राम नवमी के त्यौहार को दुगुना करे इन बॉलीवुड सॉन्ग के साथ जिसे सुन हर कोई राम भक्ति में लीन हो जायेगा ,देखे लिस्ट
राम नवमी के त्यौहार को दुगुना करे इन बॉलीवुड सॉन्ग के साथ जिसे सुन हर कोई राम भक्ति में लीन हो जायेगा ,देखे लिस्ट

राम नवमी के त्यौहार को दुगुना करे इन बॉलीवुड सॉन्ग के साथ जिसे सुन हर कोई राम भक्ति में लीन हो जायेगा ,देखे लिस्टभगवान श्री राम जन्म चैत्र नवरात्रि की नवमी तिथि पर हुआ था इसलिए हर साल चैत्र नवरात्री के नवमी तिथि को इसे राम नवमी के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष रामनवमी 16 अप्रैल को मनाई जाएगी। इस खास मौके पर मंदिरो में कई भीड़ देखने को मिलती है और जगह जगह भंडारा और प्रसादी का कार्यक्रम किया जाता है।
यह भी पढ़े :Today Horoscope: आज हनुमाज जी करेंगे बेड़ापार, इन राशियों को रामनवमी से पहले मिलेगी GOOD NEWS
राम नवमी के त्यौहार को दुगुना करे इन बॉलीवुड सॉन्ग के साथ जिसे सुन हर कोई राम भक्ति में लीन हो जायेगा ,देखे लिस्ट
देशभर में रामनवमी का त्यौहार बड़े धूम धाम से मनाया जाता है और मंदिरो में श्रद्धालु की भीड़ लगी रहती है। इस खास मौके पर ये सॉन्ग आपको भक्ति में लीन कर देंगे।
फिल्म ‘नील कमल’ का गाना ‘मेरे रोम रोम में बसने वाले राम’ आज भी लोगों को भगवान राम की भक्ति से सराबोर करता है। आशा भोसले की मधुर आवाज में गाया गया ये भक्ति गीत सुनकर लोग मंत्रमुग्ध हो जाते हैं।और भक्ति में लींन हो जायेगे।
साल 1970 में आई फिल्म गोपी का गाना ‘सुख के सब साथी‘दिल को छूने वाला भक्ति गीत है। दिग्गज गायक मोहम्मद रफी द्वारा गाया है। इस भजन को आज भी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है।‘मेरे राम मेरे राम’
फिल्म ‘आदिपुरुष’ भले ही कंट्रोवर्शियल थी लेकिन इस फिल्म का गाना ‘राम सिया राम’ काफी लोकप्रिय है ,और इसे काफी पसंद किया गया है। इस गीत के बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे गए है और सचेत-परंपरा ने द्वारा इसे आवाज दी गयी है, जिसने लोगों के दिलों को छू लिया ।
जैसे और कई भजन जो सबके मन को मोहित कर भक्ति में लींन कर देंगे।
- राम आएंगे।
- श्री राम चंद्र कृपालु भज मन।
- अवध में राम आये है।
- श्री राम जानकी बैठे है ,मेरे सीने में।
- भारत का बच्चा -बच्चा जय जय श्री राम बोलेगा।
- दुनिया चले न श्री राम के बिना।
- ये चमक दमक।
यह भी पढ़े :Cg News: पेट्रोल के कीमतों में आंशिक गिरावट, देखे क्या हैं आज का भाव