बिजनेस

Donald Trump’s Tariff Bomb: डोनाल्ड ट्रंप ने फिर फोड़ा टैरिफ बम, 1 अक्टूबर से अब दवाओं पर लगाया 100% टैरिफ, किचन कैबिनेट पर 50 और ट्रकों पर 30% टैरिफ…

Donald Trump’s Tariff Bomb अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते गुरुवार को ऐलान किया कि वह 1 अक्टूबर 2025 से कई प्रमुख उत्पादों पर भारी-भरकम आयात शुल्क लागू करेंगे। इस नई टैरिफ नीति के तहत फार्मास्युटिकल दवाओं पर 100%, किचन कैबिनेट्स और बाथरूम वैनिटीज पर 50%, अपहोल्स्टर्ड फर्नीचर पर 30% और हेवी ट्रकों पर 25% आयात शुल्क लगाया जाएगा। AP के हवाले से पीटीआई की खबर के मुताबिक, ट्रंप ने यह घोषणा अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “ट्रुथ सोशल” पर करते हुए स्पष्ट किया कि टैरिफ आधारित व्यापार नीति उनके एजेंडे का अब भी एक अहम हिस्सा है। उन्होंने दावा किया कि यह कदम घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने और सरकारी बजट घाटा कम करने के उद्देश्य से उठाया जा रहा है।

 

क्या टैरिफ बढ़ाएंगे महंगाई?

हालांकि, आर्थिक विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि इस तरह के अतिरिक्त शुल्क से महंगाई और तेज हो सकती है और इससे आर्थिक विकास दर पर भी असर पड़ सकता है। फेडरल रिजर्व चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने हाल ही में कहा कि हमने देखा है कि वस्तुओं की बढ़ती कीमतें सीधे तौर पर महंगाई में इजाफा कर रही हैं। इन उच्च लागतों के लिए आयात शुल्क ही मुख्य कारण हैं।

 

 

अमेरिका में उत्पादन करने वालों को छूट

ट्रंप ने स्पष्ट किया कि जो फार्मा कंपनियां अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स की स्थापना कर रही हैं, उन पर 100% शुल्क लागू नहीं होगा। हालांकि, यह अब भी स्पष्ट नहीं है कि जो कंपनियां पहले से अमेरिका में उत्पादन कर रही हैं, उन्हें इस छूट से बाहर रखा जाएगा या नहीं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका ने 2024 में करीब 233 अरब डॉलर की दवाओं और मेडिकल उत्पादों का आयात किया। अगर यह शुल्क लागू होता है, तो दवाओं की कीमतें दोगुनी हो सकती हैं, जिससे मेडिकेयर, मेडिकेड और आम उपभोक्ताओं पर भारी वित्तीय बोझ पड़ सकता है।

 

फर्नीचर और कैबिनेट्स पर भी सख्ती

ट्रंप ने कहा कि विदेशी निर्माता अमेरिकी बाजार को फर्नीचर और कैबिनेट्स से पाट रहे हैं, जिससे स्थानीय उद्योगों को नुकसान हो रहा है। उन्होंने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा और अन्य कारणों से जोड़ते हुए 50% आयात शुल्क लगाने की बात कही। इस फैसले से घर खरीदने और बनवाने की योजना बना रहे अमेरिकी नागरिकों को झटका लग सकता है, क्योंकि किचन और बाथरूम यूनिट्स की लागत में भारी इजाफा हो सकता है। पहले से ही अमेरिका में हाउसिंग संकट और ऊंची मॉर्गेज दरें लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई हैं।

 

हेवी ट्रकों पर 25% टैक्स, घरेलू निर्माताओं को राहत

ट्रंप का कहना है कि विदेशी ट्रक निर्माता अमेरिकी कंपनियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि Peterbilt, Kenworth, Freightliner, Mack Trucks जैसी कंपनियों को विदेशी हस्तक्षेपों से सुरक्षा दी जाएगी। ट्रंप का मानना है कि टैरिफ कंपनियों को अमेरिका में निवेश और निर्माण के लिए प्रेरित करेंगे। वह इस आलोचना को खारिज करते हैं कि ये शुल्क उपभोक्ताओं और व्यवसायों पर महंगाई का बोझ डालेंगे। ट्रंप का दावा है कि अब महंगाई कोई समस्या नहीं। कोई महंगाई नहीं है। हम शानदार सफलता देख रहे हैं।

 

Read more Chhattisgarh Current news: मदिरा प्रेमियों को तगड़ा झटका, छत्तीसगढ़ में इस दिन बंद रहेंगी सभी शराब दुकानें, आदेश जारी

 

 

लेकिन आंकड़े कहते हैं कुछ और

Donald Trump’s Tariff Bombउपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) के मुताबिक, पिछले 12 महीनों में महंगाई दर 2.9% रही है, जबकि अप्रैल में यह 2.3% थी, वही महीना जब ट्रंप ने आयात शुल्कों की पहली बड़ी घोषणा की थी। इसके अलावा, टैरिफ के बावजूद अमेरिका में निर्माण और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में नौकरी में गिरावट दर्ज की गई है। अप्रैल से अब तक मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 42,000 नौकरियां घटी हैं। निर्माण क्षेत्र में 8,000 की कटौती हुई है।

Related Articles

Back to top button