बिजनेस

Donald Trump on Trade with India: ट्रंप का भारत पर हमला, टैरिफ को लेकर कही ये बड़ी बात

Donald Trump on Trade with India अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को दावा किया कि भारत ने प्रस्ताव दिया है कि वह अमेरिकी उत्पादों से टैरिफ (आयात शुल्क) को शून्य कर देगा। उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी भले ही वाशिंगटन के व्यापार दबाव के बीच चीन और रूस के नेताओं के साथ एकजुटता प्रदर्शित कर रहे हों, लेकिन वह हमारे उत्पादों से पूरी तरह टैरिफ हटाने की बात कह रहे हैं।

 

ट्रंप ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा कि भारत ने टैरिफ शून्य करने का प्रस्ताव दिया है, लेकिन ऐसा करने में उन्होंने बहुत देर कर दी है। उनको ये काम सालभर पहले ही करना चाहिए था।

 

Read more Chandra Grahan 2025: इस दिन लगने जा रहा है साल 2025 का दूसरा चंद्र ग्रहण, जाने भारत के किन शहरों में स्पष्ट रूप से दिखेगा!

 

‘भारत के रिश्ते एकतरफा

ट्रंप ने ये भी दावा किया कि अमेरिका के साथ भारत के रिश्ते एकतरफा हैं। ट्रंप ने लिखा कि भारत की तुलना में हम उनसे काफी कम व्यापार करते हैं। वे हमसे ज्यादा ही कमाई कर रहे हैं। उन्होंने आगे लिखा कि भारतीय उत्पादों का सबसे बड़ा क्लाइंट अमेरिका है, इसकी तुलना में हम उनको बहुत कम माल बेच पाते हैं।

Donald Trump on Trade with Indiaभारत रूस से तेल और सैन्य उत्पाद खरीदता है, लेकिन अमेरिका से बहुत कम मात्रा में ये सब लेता है। अब उन्होंने (भारत) टैरिफ हटाने का प्रस्ताव दिया है। इससे कुछ लोगों को हैरानी हो सकती है। ट्रंप के इस बयान पर अमेरिका में भारतीय दूतावास से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली

Related Articles

Back to top button