Donald Trump on Tariff: क्या रूस के लिए भारत पर और लगाएंगे टैरिफ? जानिए पुतिन के साथ मीटिंग के बाद क्या बोले ट्रंप?

Donald Trump on Tariff अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार (16 अगस्त 2025) को कहा कि उन्हें अगले दो से तीन सप्ताह में उन देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने पर विचार करना पड़ सकता है, जो रूस से तेल खरीद रहे हैं. हालांकि, उन्होंने फिलहाल ऐसा करने की आवश्यकता से इनकार किया.
ट्रंप ने फ़ॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि आज जो कुछ हुआ, उसके कारण मुझे लगता है कि अभी इस (टैरिफ) के बारे में सोचने की जरूरत नहीं है. हो सकता है मुझे दो या तीन हफ़्ते बाद सोचना पड़े. यह बयान ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की अलास्का में हुई बैठक के बाद आया है.
ट्रंप ने भारत पर लगाया है 50% टैरिफ
ट्रंप की यह टिप्पणी सीधे तौर पर भारत और रूस के बीच तेल व्यापार और चीन पर संभावित शुल्कों से जुड़ी है. ट्रंप ने पिछले महीने चेतावनी दी थी कि मास्को से व्यापार करने वाले देशों पर द्वितीयक प्रतिबंध (Secondary Sanctions) लगाए जाएंगे. उन्होंने रूस पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दी थी और उसे यूक्रेन युद्ध समाप्त करने के लिए 50 दिन का समय दिया था. भारत पहले से ही इन कदमों का असर झेल रहा है. ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाए थे, जिन्हें कुछ ही दिनों बाद 50 प्रतिशत कर दिया गया. इनमें से आधे शुल्क लागू हो चुके हैं और शेष 27 अगस्त को लागू होंगे.
वित्त मंत्री की चेतावनी
अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने ब्लूमबर्ग टीवी से कहा कि अगर अलास्का में हुई ट्रंप-पुतिन बैठक में चीज़ें ठीक नहीं रहीं तो भारत पर द्वितीयक शुल्क और बढ़ाए जा सकते हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भारत अमेरिका के साथ व्यापार वार्ताओं में थोड़ा अड़ियल रुख अपना रहा है.
Read more Earthquake: भूकंप के झटको से थर उठा ये देश; घरों से बाहर निकले लोग… रिक्टर स्केल पर 5.4 रही तीव्रता
ट्रंप के टैरिफ पर क्या है भारत का रुख?
Donald Trump on Tariffभारत ने कई बार स्पष्ट किया है कि उसके अमेरिका के साथ संबंध बहुआयामी और व्यापक हैं और व्यापार सिर्फ इसका एक हिस्सा है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा था कि देशों के बीच संबंधों को किसी “तीसरे पक्ष के चश्मे से” नहीं देखा जाना चाहिए.


