Don 3: Don 3 से बहार हुए कियारा आडवाणी, इस वजह से हाथ से गई फिल्म!

Don 3 रणवीर सिंह की ‘डॉन 3’ पर जल्द ही काम शुरू होने वाला है. फिलहाल फरहान अख्तर अपनी दूसरी फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. ऐसे में इसके बाद ही ‘डॉन 3’ पर काम किया जाएगा. लेकिन यहां एक मामला फंसता हुआ दिख रहा है. इस पिक्चर में रणवीर सिंह के साथ कियारा आडवाणी नजर आने वाली हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की है. फिलहाल तो एक्ट्रेस शूट कर रही हैं, लेकिन कब तक काम चालू रखेंगी. इसकी जानकारी नहीं है. पर यह तो क्लियर है कि कियारा ने अपनी पर्सनल लाइफ को ‘डॉन 3’ से ऊपर रखा है.
इस वक्त कियारा आडवाणी ‘वॉर 2’ पर काम कर रही हैं. वहीं दूसरी ओर एक और पिक्चर पर भी काम चल रहा है, जो है यश की ‘टॉक्सिक’. पहले से ही अपने कमिट प्रोजेक्ट्स का वो फिलहाल शूट कर रही हैं. लेकिन सवाल यह है कि डिलीवरी के बाद वो सबसे पहले किस पिक्चर पर काम शुरू करेंगी.
Read more Naxalite Attack: झारखंड में IED ब्लास्ट से सीआरपीएफ के 3 जवान घायल…
‘डॉन 3’ से कटा कियारा का पत्ता?
Don 3हाल ही में पिंकविला में एक रिपोर्ट छपी. इससे पता लगा कि ‘डॉन 3’ के मेकर्स अब एक नई फीमेल लीड की तलाश में हैं. यह फैसला आपसी सहमति से लिया गया है. ऐसा पता लगा कि, कियारा आडवाणी ‘शक्ति शालिनी’ और ‘धूम 4’ में नजर आ सकती हैं. इन दोनों ही पिक्चरों पर साल 2026 में काम शुरू होने वाला है. हालांकि, मेकर्स की तरफ से कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है. लेकिन अगर ऐसा होता है, तो फिर ‘डॉन 3’ में कियारा की जगह किसे लिया जाएगा. रणवीर सिंह के अपोजिट किस एक्ट्रेस को फाइनल करने पर विचार चल रहा है, यह पता नहीं लग पाया है.



