क्या गर्मियों में आपकी त्वचा भी हो जाती है रूखी और बेजान, तो लगाए ये नेचुरल चीजें
क्या गर्मियों में आपकी त्वचा भी हो जाती है रूखी और बेजान तो लगाए ये नेचुरल चीजें

क्या गर्मियों में आपकी त्वचा भी हो जाती है रूखी और बेजान तो लगाए ये नेचुरल चीजें गर्मियों में चेहरे पे डलनेस और टेनिंग की प्रॉब्लम होती है। और अधिक पसीना आने की वजह से खुजली रैसेस हो जाते है ऐसे में हमे हमारी त्वचा का खास ध्यान रखना चाहिए ,डेली नहाना चाहिए जिससे इन्फेक्शन से बचा सकता है और यह शरीर को ठंडक देता है जिसे काफि राहट मिलती है। पानी अधिक मात्रा में पीना चाहिए।
क्या गर्मियों में आपकी त्वचा भी हो जाती है रूखी और बेजान तो लगाए ये नेचुरल चीजें
skin care : त्वचा को हाइड्रेटेड रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पानी पिए जो आपके pH लेवल को कण्ट्रोल रखता है। और स्किन को ड्राई होने से बचाएगा। हैल्थी डाइट ले एक्सरसाइज करे ,अच्छी तरह आराम करे ,लाइटवेट क्रीम व सनस्क्रीम का उपयोग करे। हैवी कॉस्मेटिक मेकअप से बचे। फेस को अच्छी तरह वॉश और क्लीन करे। वैसलीन लगाए जो आपके स्किन और होठों को नरिसमेंट देगा ,बहार जाने से पर सनस्क्रीम का यूज़ करे,जो टेनिंग से बचता है।
एलोवेरा : इसको चेहरे पे लगाने से त्वचा को नरिसमेंट मिलता यह आपके त्वचा को झुर्रियो से बचाता है और निखार लाता है साथ ही यह डार्क सर्कल को भी दूर कर आँखों को ठंडक देता है ,यह नेचुरल है इससे किसी भी तरह का नुकसान नहीं होता है यह बालो के लिए भी अच्छा होता है।
खीरा : खीरा यह डार्क सर्कल को दूर करता है त्वचा में ठंडक बनाये रखता है। चेहरे को नमी प्रदान करता है।
बेसन : बेसन हमारे चेहरे से ब्लैक हेड्स को बहार निकलता है और चेहरे को क्लीन व चमकदार बनाता है। क्या गर्मियों में आपकी त्वचा भी हो जाती है रूखी और बेजान तो लगाए ये नेचुरल चीजें।
यह भी पढ़े: AMOLED डिस्प्ले और 4500mAh बैटरी के साथ आया OnePlus का 5G स्मार्टफोन, देखे खासियत



