क्या आप भी गर्मियों में AC चलाते है तो जान ले ये बाते
क्या आप भी गर्मियों में AC चलाते है तो जान ले ये बाते
क्या आप भी गर्मियों में AC चलाते है तो जान ले ये बाते कार में अक्सर गर्मियों के समय बाहार से ज्यादा कार के अंदर तापमान होता है जिससे बहुत अधिक गर्मी होती है। जिससे शरीर में गर्मी अधिक बढ़ जाती है। और अगर कार का AC ख़राब है तो इसे रिपेयर करवा ले।
क्या आप भी गर्मियों में AC चलाते है तो जान ले ये बाते
कार के केबिन को कूल रखने के लिए अपने अनुसार AC के टेम्प्रेचर को सेट कर ले। और रिसर्कुलेशन को ऑन कर ले जो बाहर की हवा को बाहर करके अंदर की हवा से कार का केबिन कूल रहे। इसका टेम्प्रेचर ज्यादा न बढ़ाये क्योंकि इससे गाड़ी के इंजन और माइलेज पे बुरा असर पड़ सकता है।
अपनी तरफ वाले AC वेंट्स को चालू कर ले। बाकि सभी को बंद कर दे जिससे सारी हवा आपकी तरफ आये। और अगर आप दो लोग साथ में सफर कर रहे है तो आगे वाले AC वेंट्स ही ऑन करले , रियर AC वेंट्स को बंद कर दें। इससे अच्छी कूलिंग रहेगी और आप रिलैक्स रहेंगे।
जब आप कार में AC चालू करने से पहले कांच की खिड़की को धोड़ी देर के लिए खुला रखे और उसके बाद गेट और खिड़किया को बंद कर ले उसके बाद AC चालू करे।
क्या आप भी गर्मियों में AC चलाते है तो जान ले ये बाते
सावधानिया :
AC का कूलिंग कॉइल समय समय पे चेंज करते रहे है। इसके केबिन कूलिंग को भी क्लीन करते रहे जिसकी वजह से कूलिंग अच्छा मिलेगा। गाड़ी में बैठते से ही AC ऑन न करे। थोड़ी देर से ऑन करने पे ठंडक अच्छी रहेगी। AC फ़िल्टर पुराना या गन्दा हो गया है तो इसे साफ करे ,और बदलवा ले।
यह भी पढ़े :RBI Impose fine: ब्याज दरों को लेकर इन बैंकों ने की बड़ी गलती, RBI ने लगाया तगड़ा जुर्माना