मनोरंजन

Diwali Release: दिवाली पर होगा डबल धमाका, बॉक्स ऑफिस पर ‘थामा’ से लेकर ‘एक दीवाने की दीवानियत’ तक, ये 5 फिल्में होगी रिलीज…

Diwali Release दिवाली यानी रौशनी, खुशियां और अपने करीबी लोगों के साथ वक्त बिताने का त्योहार। ये दिन सिर्फ मिठाइयां खाने और पटाखे जलाने तक सीमित नहीं रहता, बल्कि फैमिली और दोस्तों के साथ फिल्म देखने का भी एक खास मौका बन जाता है। अगर आप इस दिवाली किसी खास फिल्म की तलाश में हैं तो आपके लिए हम लाए हैं उन टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट जो इस त्योहार पर थिएटर में देखी जा सकती हैं, वो भी हिंदी, पंजाबी और साउथ की फिल्मों से चुनी गईं। चलिए जानते हैं, इस दिवाली वीकेंड पर क्या देखना है-

 

थम्मा (हिंदी)

अगर आपको रहस्य, पौराणिक कहानियां और अलौकिक घटनाओं से भरी फिल्में पसंद हैं, तो ‘थम्मा’ आपके लिए एकदम परफेक्ट है। आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल जैसे कलाकार इस फिल्म को और भी दिलचस्प बना देते हैं। फिल्म की कहानी पौराणिकता, रोमांस और थ्रिल का अनोखा मिश्रण है। गाने जैसे ‘तुम मेरे ना हुए’ और ‘पॉइजन बेबी’ भी पहले से चर्चा में हैं। ये फिल्म 21 अक्टूबर 2025 को रिलीज हुई है।

 

 

एक दीवाने की दीवानगी (हिंदी)

‘एक दीवाने की दीवानगी’ में है मॉडर्न लव, भावनात्मक उतार-चढ़ाव और ऐसा रोमांस जो दिल को छू जाने वाला है। सोनम बाजवा और हर्षवर्धन राणे इसमें मुख्य किरदारों में हैं। फिल्म को देखने के बाद हंसी, आंसू और प्यार सब कुछ एक साथ महसूस होगा। इसे भी 21 अक्टूबर 2025 को रिलीज किया गया है और ये ‘थम्मा’ से बॉक्स ऑफिस पर टकरा रही है।

 

गोडडे गोडडे चा 2 (पंजाबी)

कॉमेडी पसंद है? तो पंजाबी फिल्म ‘गोडडे गोडडे चा 2’ आपके लिए है। इसका पहला भाग हिट रहा और अब इसका सीक्वल और ज्यादा हँसी और मस्ती के साथ आया है। एमी विर्क, तानिया और गुरजाज़ की तिकड़ी फिर से दर्शकों को गुदगुदाने को तैयार है। ये फिल्म 22 अक्टूबर को रिलीज हुई है, एकदम दिवाली के बीचोंबीच।

 

बाइसन (तमिल)

धमाकेदार एक्शन और खेल की दुनिया से जुड़ी कहानी पसंद है? ‘बाइसन: कालामादन’ एक स्पोर्ट्स ड्रामा है जिसमें ध्रुव विक्रम और अनुपमा परमेश्वरन लीड रोल में हैं। निर्देशन किया है मारी सेल्वराज ने और कहानी दमदार है। इस फिल्म में आपको स्पोर्ट्स, पॉलिटिक्स और इमोशंस तीनों का मिश्रण मिलेगा। फिल्म 17 अक्टूबर को रिलीज हुई है, लेकिन दिवाली वीकेंड में इसका शो अभी भी जारी है।

 

Read more Festival Special Train: छठ और दिवाली पर सेंट्रल रेलवे ने शुरू की स्पेशल ट्रेनें, देखें Time Table

डीजल (तमिल)

अगर आप त्योहार के इस माहौल में एक हाई-एनर्जी, एक्शन और कॉमेडी से भरपूर फिल्म देखना चाहते हैं तो ‘डीजल’ आपके लिए है। इस फिल्म में हैं हरीश कल्याण और अतुल्या रवि, और मुख्य विलेन बने हैं विनय राय। इसके साथ साई कुमार, करुणास और अनन्या जैसे कलाकारों ने भी इसमें खास भूमिका निभाई है। फिल्म 17 अक्टूबर को रिलीज हुई थी, और इस समय दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।

Related Articles

Back to top button