बिजनेस

Dividend Stocks: इस कंपनी ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, 1 शेयर पर 22 रुपये का डिविडेंड देगी ये कंपनी, जानें रिकॉर्ड डेट

Dividend Stocks घरेलू शेयर बाजार में लिस्ट कंपनियां चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर रही हैं। वित्तीय नतीजे जारी करने के साथ ही कंपनियां अपने शेयरहोल्डरों के लिए डिविडेंड की भी घोषणा कर रही हैं। इसी कड़ी में, आईटी कंपनी परसिस्टेंट सिस्टम्स भी अपने शेयरहोल्डरों को डिविडेंड देने जा रही है। परसिस्टेंट सिस्टम्स अपने शेयरहोल्डरों को चालू वित्त वर्ष के लिए 5 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 22 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देगी। कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी फिक्स कर दी है।

 

27 जनवरी को फिक्स किया गया रिकॉर्ड डेट

Persistent Systems ने 20 जनवरी को एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने मीटिंग में शेयरहोल्डरों के लिए प्रत्येक शेयर पर 22 रुपये के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दे दी। आईटी कंपनी ने शेयरहोल्डरों को दिए जाने वाले इस अंतरिम डिविडेंड के लिए 27 जनवरी को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है। अगले हफ्ते मंगलवार, 27 जनवरी को परसिस्टेंट सिस्टम्स के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। जिस दिन किसी कंपनी के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करते हैं, उस दिन खरीदे गए नए शेयरों पर डिविडेंड का लाभ नहीं मिलता है। अगर किसी निवेशक को डिविडेंड का लाभ चाहिए तो उसे रिकॉर्ड डेट से एक दिन पहले ही शेयर खरीदने होते हैं।

 

Read more Train Cancelled: रेल यात्रियों को बड़ा झटका,31 जनवरी से 4 फरवरी तक रायपुर-विशाखापट्टनम समेत 4 ट्रेनें रद्द, यहां देखें लिस्ट…

 

20 मार्च तक खाते में ट्रांसफर हो जाएंगे डिविडेंड के पैसे

परसिस्टेंट सिस्टम्स के मामले में शुक्रवार, 23 जनवरी तक खरीदे गए शेयरों पर ही डिविडेंड का लाभ मिलेगा। दरअसल, रिकॉर्ड डेट से एक दिन पहले 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर बाजार बंद रहेंगे और इससे पहले 24 और 25 जनवरी को शनिवार और रविवार की छुट्टी रहेगी। कंपनी ने बताया कि डिविडेंड की घोषणा के 30 दिनों के भीतर शेयरहोल्डरों के बैंक खाते में डिविडेंड के पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। यानी, 20 जनवरी को हुई घोषणा के हिसाब से निवेशकों को 20 मार्च तक डिविडेंड का पैसा मिल जाएगा।

 

 

 

बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुए कंपनी के शेयर

Dividend Stocksअच्छे वित्तीय नतीजे रहने के बावजूद परसिस्टेंट सिस्टम्स के शेयरों में आज बड़ी गिरावट देखने को मिली। एनएसई पर कंपनी के शेयर 122.50 रुपये (1.93%) की गिरावट के साथ 6220.00 रुपये के भाव पर बंद हुए। आज कारोबार के दौरान आईटी कंपनी के शेयर 6392.00 रुपये के इंट्राडे हाई से लेकर 6027.50 रुपये के इंट्राडे लो तक पहुंचे थे। एनएसई पर परसिस्टेंट सिस्टम्स के शेयरों का 52 वीक हाई 6599.00 रुपये और 52 वीक लो 4148.95 रुपये है। इस आईटी कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 98,120.50 करोड़ रुपये है

Related Articles

Back to top button