बिजनेस

Dividend Stocks: पोर्टफोलियो देख लें! अगर शामिल हैं ये 5 स्टॉक्स तो मिलेंगे तगड़े डिविडेंड

5 Dividend Stocks: अगर आप सुस्त बाजार में तगड़ी कमाई करने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. शेयर बाजार में लिस्ट कुछ कंपनियों ने बंपर डिविडेंड का ऐलान किया है. इसमें लार्ज कैप, मिडकैप और स्मॉल कैप के शेयर शामिल हैं. डिविडेंड देने वाली कंपनियों का फायदा उठाने के लिए जरूरी है कि शेयरहोल्डर्स रिकॉर्ड डेट समेत अन्य खास तारीख को नोट कर लें. क्योंकि इसी हफ्ते कई कंपनियों के रिकॉर्ड डेट हैं. इसमें 3M, पेट्रोनेट LNG समेत अन्य कंपनियां शामिल हैं.

3M देगी 8500% का स्पेशल डिविडेंड
3M India Dividend date: US बेस्ड 3M कंपनी की भारतीय सब्सिडियरी 3M इंडिया (3M India Dividend) ने अपने शेयरहोल्डर्स को 8500% का डिविडेंड देने का ऐलान किया है. यानी 10 रुपए के फेस वैल्यू पर निवेशकों को प्रति शेयर 850 रुपए का स्पेशल डिविडेंड मिलेगा. कंपनी के बोर्ड ने स्पेशल डिविडेंड के लिए 22 नवंबर को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है.

शेयरहोल्डर्स को 9 दिसंबर या उससे पहले डिविडेंड का भुगतान करने की योजना है. शुक्रवार को BSE पर 3M India का शेयर 24365 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. बीते 6 महीने में शेयर का भाव 35 फीसदी यानी 6300 रुपए का रिटर्न दे चुका है. बता दें कि सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 66 फीसदी बढ़ा है. यह 106 करोड़ रुपए रहा.

शेयर 3M India
डिविडेंड 850 रुपए प्रति शेयर
रिकॉर्ड डेट 22 नवंबर
एक्स-डेट 21 नवंबर

पेट्रोनेट LNG के शेयरहोल्डर्स को मिलेगा डिविडेंड

Petronet LNG Dividend date: एनर्जी सेक्टर कंपनी लार्जकैप कंपनी पेट्रोनेट LNG ने FY23 के लिए 7 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है. बोर्ड ने डिविडेंड के लिए 22 नवंबर को रिकॉर्ड डेट तय किया है. कंपनी की योजना है कि शेयरहोल्डर्स को 5 दिसंबर या उससे पहले डिविडेंड का भुगतान हो जाए.

शेयर Petronet LNG
डिविडेंड 7 रुपए प्रति शेयर
रिकॉर्ड डेट 22 नवंबर
एक्स-डेट 21 नवंबर

Tide Water Oil देगी 600% का डिविडेंड
Tide Water Oil Dividend date: एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि शेयरहोल्डर्स को प्रति शेयर 12 रुपए का डिविडेंड दिया जाएगा. यानी निवेशकों को 2 रुपए की फेस वैल्यू पर 600 फीसदी का डिविडेंड मिलेगा. इसके लिए 22 नवंबर रिकॉर्ड डेट तय किया गया है. कंपनी एक्ट 2013 के मुताबिक कंपनियों को डिविडेंड ऐलान के 30 दिन के भीतर उसका भुगतान कर देना चाहिए. इस लिहाज से शेयरहोल्डर्स को 13 दिसंबर या उससे पहले डिविडेंड मिल जाएगा.

शेयर Tide Water Oil
डिविडेंड 12 रुपए प्रति शेयर
रिकॉर्ड डेट 22 नवंबर
एक्स-डेट 21 नवंबर

EID PARRY का शेयर देगा 550% डिविडेंड
EID PARRY Dividend date: एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक कंपनी के बोर्ड ने 5.50 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. FY23 के लिए डिविडेंड ऐलान 1 रुपए के फेस वैल्यू पर हुआ है. यानी शेयरहोल्डर्स को प्रति शेयर 550 फीसदी डिविडेंड मिलेगा. डिविडेंड के लिए 23 नवंबर रिकॉर्ड डेट तय किया गया है. निवेशकों को 6 दिसंबर या उससे पहले तक डिविडेंड मिल जाएगा. शुक्रवार को शेयर का भाव हल्की गिरावट के साथ 625.85 रुपए पर बद हुआ है.

शेयर EID PARRY
डिविडेंड 5.50 रुपए प्रति शेयर
रिकॉर्ड डेट 23 नवंबर
एक्स-डेट 22 नवंबर

Polyplex Corp के शेयरहोल्डर्स को मिलेगा ₹55 का डिविडेंड
5 Dividend Stocks: Polyplex Corporation Dividend date: कंपनी के बोर्ड ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए 550 फीसदी के डिविडेंड का ऐलान किया है. 10 रुपए के फेस वैल्यू पर निवेशकों को 55 रुपए का डिविडेंड मिलेगा. डिविडेंड के लिए 25 नवंबर को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया गया है. कंपनी ने जुलाई से सितंबर के दौरान 2,089.29 करोड़ रुपए की कुल बिक्री, जो सालभर पहले समान तिमाही में 1,547.58 करोड़ रुपए थी. मुनाफा भी पिछले से 19.76 फीसदी बढ़ा है.

शेयर Polyplex Corporation
डिविडेंड 55 रुपए प्रति शेयर
रिकॉर्ड डेट 25 नवंबर
एक्स-डेट 24 नवंबर

Related Articles

Back to top button