बिजनेस

Dividend Stock: यहां 11 महीने में निवेशकों के पैसे हुए डबल, अब मिल रहा है 300% डिविडेंड

Dividend Stock: इंडस्ट्रियल एयर काम्‍प्रेशर बनाने वाली कंपनी इंगरसोल रैंड इंडिया लिमिटेड (Ingersoll Rand India) ने निवेशकों को वित्‍त वर्ष 2022-23 के लिए 10 रुपये फेस वैल्‍यू स्‍टॉक के लिए 30 रुपये (300 फीसदी) प्रति इक्विटी शेयर अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) का ऐलान किया है. इसमें कंपनी 7 रुपये का अंतरिम डिविडेंड और 30 रुपये का स्‍पेशल डिविडेंड दे रही है. कैपिटल गुड्स सेक्‍टर की यह कंपनी रिटर्न मशीन साबित हुई है. महज 11 महीने में निवेशकों की वेल्‍थ डबल हो गई है. इस मल्‍टीबैगर स्‍टॉक के अंतरिम डिविडेंड के लिए 22 नवंबर 2022 एक्‍स डेट और 23 नवंबर 2022 रिकॉर्ड डेट है.

Ingersoll Rand: 11 महीने में पैलसा डब

इंगरसोल रैंड इंडिया लिमिटेड के स्‍टॉक में निवेशकों का पैसा इस साल अब तक यानी महज 11 महीने में डबल हो चुका है. NSE पर कंपनी का शेयर भाव 31 दिसंबर 2021 को 1171.35 रुपये पर था. 21 नवंबर 2022 को शेयर का भाव 2372.15 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह, महज 11 महीने में निवेशकों को करीब 102 फीसदी से ज्‍यादा रिटर्न मिला है. इस मिड-कैप स्‍टॉक का BSE पर कंपनी का मार्केट कैप करीब 7,492.19 करोड़ रुपये है. कंपनी डिविडेंड का भुगतान 8 दिसंबर 2022 को करेगी.

Ingersoll Rand: कैसे रहे Q2 नतीजे 

Dividend Stock: इंगरसोल रैंड इंडिया का सितंबर 2022 तिमाही में नेट प्रॉफिट 36.18 फीसदी उछलकर 35.45 करोड़ रुपये हो गया है. पिछले वित्‍त वर्ष की समान‍ तिमाही में (Q2FY22) कंपनी का मुनाफा 26.03 करोड़ रुपये था. कंपनी की नेट सेल्‍स बढ़कर 253.94 करोड़ रुपये हो गई. पिछले साल की समान तिमाही में बिक्री 248.92 करोड़ रुपये थी. इस अवधि में कंपनी का कुल खर्च 216.62 करोड़ से घटकर 212.69 करोड़ रुपये (YoY) हो गया. बता दें, इंगरसोल रैंड कई सेक्‍टर में सर्विसेज एंड सॉल्‍यूशंस उपलबध कराती है. 160 साल से ज्‍यादा पुरानी यह कंपनी कंप्रेशर सिस्‍टम्‍स, पावर टूल्‍स, लिफ्टिंग और मैटीरियल हैंडलिंग जैसे गुड्स एंड सर्विसेज ऑफर करती है.

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन हैं. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Related Articles

Back to top button