धर्म

Disha Patani डेब्यू सॉन्ग Kyun Karu Fikar रिलीज….

Kyun Karu Fikar  Son: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani) अक्सर ही अपने बोल्ड और ब्यूटीफुल लुक्स को लेकर सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं. लेकिन इस बार एक्ट्रेस ने ऐसा कुछ कर दिखाया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. जी हां…दिशा पाटनी एक्ट्रेस से डायरेक्टर बन गई हैं. और उनका पहला प्रोजेक्ट एक म्यूजिक एल्बम है जिसे दिशा ने सिर्फ डायरेक्ट ही नहीं किया बल्कि उसमें एक्ट भी किया है. दिशा पाटनी (Disha Patani Movies) का बतौर डायरेक्टर पहला गाना क्यों करूं फिक्र सोशल मीडिया पर रिलीज भी कर दिया गया है.

क्यों करूं फिक्र में खूब लचकाई दिशा ने कमरिया

Disha Patani Director) खूब अपनी कमर लचकाती हुईं नजर आ रही हैं. बोल्डनेस के साथ-साथ दिशा ने इस सॉन्ग में अपनी क्यूटनेस का जलवा भी दिखाया है. क्यों करूं फिक्र सॉन्ग में दिशा पाटनी कभी समंदर किनारे, कभी बस में तो कभी कई बैकग्राउंड डांसर्स के बीच कमर मटकाती हुईं नजर आ रही हैं. क्या करूं फिक्र सॉन्ग निकिता गांधी ने गाया है, तो कंपोज वैभव पानी ने किया है. गाने के लिरिक्स वायु ने लिखे हैं.

 

दिशा पाटनी का वर्कफ्रंट 

 

Read more एशिया कप के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, राहुल-श्रेयस को मिली जगह..

 

 

 

Kyun Karu Fikar Songदिशा पाटनी (Disha Patani Films) के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो सलमान खान की राधे से सुर्खियों में आने वालीं एक्ट्रेस आखिरी बार एक विलेन रिटर्न्स में नजर आई थीं. हालांकि दिशा पाटनी की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं की थी. वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो दिशा पाटनी अब सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म योद्धा में नजर आने वाली हैं. साथ ही दिशा एक एक्शन ड्रामा मूवी कंगुवा में भी दिखाई देंगी. इस फिल्म में एक्ट्रेस, साउथ के फेमस एक्टर सूर्या के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. कंगुवा फिल्म पैन इंडिया 10 भाषाओं में अगले साल रिलीज होने के लिए शेड्यूल है.

 

Related Articles

Back to top button