छत्तीसगढ़ में BJP विधायक पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने मंच पर फेंकी पेट्रोल से भरी बोतल…
Deadly attack on BJP MLA in Chhattisgarh, petrol bomb thrown on stage

Dipesh Sahu attacked छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां भाजपा विधायक दीपेश साहू पर जानलेवा हमले की कोशिश की गई है। गुरु घासीदास जंयती कार्यक्रम के दौरान उन पर पेट्रोल से भरी बोतल फेंकी गई है। हालांकि यह बोतल साउंड ऑपरेटर युवक की सिर पर लगी है। युवक के सिर पर गंभीर चोट लगी है। उसे लहूलुहान हालत में प्राथमिक उपचार के लिए डॉक्टर के पास ले गया। इस घटना में विधायक साहू बाल-बाल बच गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को जिला मुख्यालय से लगभग 7 किलोमीटर दूर ग्राम चारभांठा में गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया था। बेमेतरा विधायक दीपेश साहू लगभग 10 से 11 बजे के बीच बतौर मुख्य अतिथि इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। अतिथियों का स्वागत चल ही रहा था कि मंच के बाजू से अचानक किसी ने शराब की बोतल में पेट्रोल भरकर उनके ऊपर फेंक दिया। हालांकि यह बोतल साउंड ऑपरेटर युवक की सिर पर लगी। उसे लहूलुहान हालत में प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। यदि विधायक पर यह बोतल लगती तो बड़ी घटना हो सकती थी।
हमलावर ने विधायक पर किस तरह का हमला किया?
हमलावर ने पेट्रोल से भरी बोतल फेंकी थी, लेकिन यह बोतल विधायक साहू पर न लगकर साउंड ऑपरेटर युवक के सिर पर लगी, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
हमले के बाद क्या हुआ?
हमले के बाद युवक को लहूलुहान हालत में अस्पताल भेजा गया। घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
इस घटना में विधायक की सुरक्षा पर क्या सवाल उठ रहे हैं?
हमले के बाद विधायक की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि अगर पेट्रोल भरी बोतल विधायक पर लगती, तो बड़ी घटना हो सकती थी।
Read more Cg News: बच्चों की प्रतिभा के नूर से रौशन हुआ ट्रिनिटी हॉल
हमले के बाद पुलिस ने क्या कदम उठाए हैं?
Dipesh Sahu attackedहमले के बाद पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है और हमलावरों की पहचान करने के प्रयास जारी हैं।



