Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
बिजनेस

Digital India: Reels बनाने वालों की होगी मौज! एक रील बनाने पर मिलेंगे 15000, जानें कैसे मिलेगा फायदा

Digital India भारत सरकार ने विकास के लिए देश में ‘डिजिटल इंडिया’ नाम से एक मुहिम शुरू की। इसके तहत भारत में डिजिटली काम करने को बढ़ावा दिया गया। अब सरकार की इस मुहिम को 10 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर सरकार ने कंटेंट क्रिएटर्स को पैसे कमाने का एक मौका दिया है। दरअसल, डिजिटल इंडिया के शुरू होने के बाद से अब तक आपके आसपास किन चीजों में बदलाव हुआ है या फिर इससे आपकी जिंदगी कैसे बदली है? ऐसी कोई भी कहानी आप एक वीडियो फॉर्मेट में बनाकर सरकार तक भेज सकते हैं, जिसके लिए पैसे दिए जाएंगे।

 

सरकार ने शुरू की प्रतियोगिता

भारत सरकार ने जुलाई, 2015 को डिजिटल इंडिया प्रोग्राम शुरू किया था, जिसे अब 10 साल हो गए हैं। इस मौके पर सरकार ने लोगों के लिए एक प्रतियोगिता की शुरुआत की है। ‘A Decade of Digital India-Reel Contest’ की शुरुआत इस महीने की 1 तारीख से हो चुकी है, जो 1 अगस्त तक खत्म होगी।

क्या है सरकार का ऑफर?

जो लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाकर शेयर करते हैं, उनको इसमें एक मिनट की रील के लिए पैसे दिए जाएंगे। दरअसल, इस प्रतियोगिता में आप पर्सनल स्टोरी और क्रिएटिव रील्स भेज सकते हैं। इसमें शर्त ये है कि ये सभी वीडियो डिजिटल इंडिया से जुड़ी होनी चाहिए। जैसे- आपकी या आपके आसपास डिजिटल इंडिया की शुरुआत के बाद से क्या कुछ बदलाव हुए हैं।

 

 

Read more Raigarh News रायपुर के नाम पर कागज़ी खेल, असल में रायगढ़ बना फ्लाई ऐश का कब्रगाह NTPCऔर ट्रांसपोर्टर का खेल VIDEO में उजागर हुआ NTPC का फर्जीवाड़ा

 

 

एक वीडियो के लिए कितने पैसे मिलेंगे?

इस प्रतियोगिता में ईनाम भी रखा गया है, लेकिन इसमें भी कुछ ही लोगों को इनामी राशि दी जाएगी। इसमें पहले 10 विजेताओं को 15-15 हजार रुपये दिए जाएंगे। वहीं, 25 विजेताओं को 10-10 हजार रुपये की राशि मिलेगी। इसके अलावा जो 50 विजेता होंगे, उनको 5-5 हजार रुपये की राशि दी जाएगी।

 

प्रतियोगिता में कैसे ले सकते हैं भाग?

Digital Indiaअगर आप भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहते हैं, तो सबसे पहले माय गर्वनमेंट ऐप https://www.mygov.in/task/decade-digital-india-reel-contest/ पर जाएं। यहां पर पेज पर ऊपर ही रील प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। उसमें लॉगिन टू पार्टिसिपेट पर क्लिक करें, जिसके बाद नया पेज खुलकर सामने आ जाएगा। इसमें फोन नंबर, ईमेल, OTP और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लें।

Related Articles

Back to top button