ऑटोमोबाइल

डिजिटल फीचर्स के साथ आई Honda Amaze Facelift जो करेगी Tata का स्क्रू ढीला

डिजिटल फीचर्स के साथ आई Honda Amaze Facelift

डिजिटल फीचर्स के साथ आई Honda Amaze Facelift जो करेगी Tata का स्क्रू ढीला आइये आज हम आपको बताते है हौंडा की सबसे सॉलिड कार के बारे में जिसका नाम है Honda Amaze Facelift 2024 तो बने रहिये अंत तक बताते है डिटेल में-

डिजिटल फीचर्स के साथ आई Honda Amaze Facelift जो करेगी Tata का स्क्रू ढीला

Honda Amaze Facelift आल टाइप्स

ARAI Mileage18.3 kmpl
Fuel TypePetrol
Engine Displacement1199 cc
No. of Cylinders4
Max Power88.50bhp@6000rpm
Max Torque110Nm@4800rpm
Seating Capacity5
Transmission TypeAutomatic
Boot Space420 Litres
Fuel Tank Capacity35 Litres
Body TypeSedan
Service CostRs.5,468 Avg. of 5 years

Read Also: हंड्रेड की स्पीड से आया Hero का जबरदस्त स्कूटर जिसमे क़्वालिटी और फीचर्स मिलेंगे फाडू

इंजन क़्वालिटी

आपको बता दें कि इसमें एचपी की पावर और 110 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करने वाला दमदार Engine दिया गया है। वहीं, मैनुअल गियर बॉक्स के साथ यह 98.6 bhp की पावर जेनरेट करता है।

माइलेज क़्वालिटी एंड आल स्पेसिफिकेशन

  • इस Engine के बेहतरीन Mileage के कारण यह 1 लीटर में 18 किलोमीटर से 24 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है जो कि एक बहुत ही अच्छा Mileage है। अगर हम Honda Amaze की इस दमदार और शानदार गाड़ी के Digital Features की बात करें तो इसमें हमें टॉप क्वालिटी के Digital Features उपलब्ध कराए गए हैं। इसके इंटीरियर में एक बड़ी टच स्क्रीन देखी जा सकती है, जिसमें सभी तरह के Digital Features जोड़े गए हैं।
  • अगर हम इस गाड़ी के मुख्य Features की बात करें तो इसमें 360 डिग्री घूमने वाला एक बेहतरीन कैमरा दिया गया है, जो एक स्क्रीन टच डिस्प्ले से जुड़ा है, इसके साथ ही दोस्तों इसमें इंडिकेटर के साथ स्पीडोमीटर और फ्यूल इंडिकेटर भी है। इस गाड़ी को कई तरह के इलेक्ट्रिकल Features के साथ भी तैयार किया गया है, जिसके बाहर हमें LED लाइट्स देखने को मिल सकती हैं। जिसमें बेहतरीन क्वालिटी का नया इंडिकेटर जोड़ा गया है जिसका डिजाइन बेहद शानदार है।
  • अगर हम इस Honda Amaze Variant की मूल्य की बात करें तो यह हमें 6 लाख रुपये से लेकर 9 लाख रुपये के बीच देखने को मिल सकती है, जो कि इसके अलग-अलग Variant के लिए अलग-अलग है।

Related Articles

Back to top button