कृषि समाचार

डिजिटल दौर में Smartphone से इस प्रकार से देखे अपने खेत का नक्शा , देखे जानकारी

वर्तमान समय में आधुनिक तकनीकी (Technology) का समय है जिसमे की पूर्णतः सभी लोग डिजिटलीकरण (Digitalization) की ओर अग्रसर हो रहा है , जिसमे की आप लोग में से कई लोग ऐसे होंगे जो की अधिक से अधिक डिजिटल तकनीकों का उपयोग करते हो , वहीं अगर हम कृषि क्षेत्र में डिजिटलीकरण की बात करे तो वह पर भी नवाचार की बरसात बह रही है। उस विषय को लेकर ही आज हम चर्चा करने जा रहे है और आपको बताने जा रहे है की कृषि क्षेत्र में और क्या क्या बदलाव हो सकते है |

डिजिटल दौर में Smartphone से इस प्रकार से देखे अपने खेत का नक्शा , देखे जानकारी

डिजिटल होने पर बचेगा समय

आपको बता दे की बहुत से लोग अपने खेत की नपाई करने के लिए पटवारी के रास्ता देखते है या अन्य किसी की मदद लेते है और कई बार ऐसे स्थिति भी आए जाती है जिससे की किसान भाई अब अपनी जमीन को नापने के लिए पारंपरिक तरीकों जैसे कि फीता या रस्सी का उपयोग करना पड़ता है और अब आधुनिक समय में बदलाव का दौर है जिसमे की इस सब चीजों को करने के बजाय मोबाइल ऐप्स (Mobile Apps) का सहारा लेना एक बेहतर विकल्प माना गया है । इस तकनीक के द्वारा आपके समय की बचत और आप इतनी असुविधाओं से निपट सकोगे |

यह भी पढ़े :Mahtari Vandana Amount: महतारी वंदन योजना राशि वितरण का कार्यक्रम स्थगित,जल्द ही नई तारीख की घोषण

Satellite Coordinate द्वारा करता है यह काम

जमीन नापने की इस आधुनिक विधि वर्तमान समय में काफी प्रचलित है और बहुत से किसान भाई इस तकनीक का उपयोग कर रहे है जिसमे की किसानों को अपने स्मार्टफोन (Smartphone) में ‘GPS Fields Area Measure’ या ‘GPS Area Calculator’ जैसे ऐप्स डाउनलोड करने होंगे। इस मोबाईल एप्प के द्वारा उपग्रह निर्देशांक (Satellite Coordinates) का उपयोग करके जमीन के क्षेत्रफल (Area) की सटीक गणना करते हैं। और इस मोबाईल अप्प की सहयता से हम आसानी से जमींन की गणना कर सकते है |

डिजिटल दौर में Smartphone से इस प्रकार से देखे अपने खेत का नक्शा , देखे जानकारी

 किसानो के लिए कारगर app

इस तकनीक के द्वारा किसान भाई अपना समय तो बचाएगे ही बल्कि उसके साथ साथ पैसे भी बचाएगे क्योकि जमीं को नापने के लिए बहुत सरे यंत्रो की आवस्यकता पडती है उसके साथ ही उनको चलने के लिए बहुत से कारगरी लोग की सहायता ली जाती है जो की उनसे पैसे वसूल लेते है जिसके द्वारा किसान आर्थिक रुप से थोड़ा ढीला हो जाता है इसलिए यह अप्लीकेशन किसानो के लिए बहुत की कारगर साबित हो सकता है |

Related Articles

Back to top button