डाइटीशियन ने बताए गलत वक्त में ग्रीन टी सेवन करने से होते है ये नुकसान
Dietician tells about these disadvantages of consuming green tea at the wrong time

ग्रीन टी को फायदों का खजाना समझा जाता है इसलिए ज्यादातर हेल्थ एक्सपर्ट इसे पीने की सलाह देते हैं. लेकिन ये जरूरी नहीं है जो चीज हेल्दी नजर आए उसके कोई नुकसान नहीं हो सकते, इस हर्बल टी के साथ भी कुछ ऐसा ही है. इसे पीने का सही वक्त आपको पता होना चाहिए वरना सेहत को लेकर गड़बड़ी हो सकती है. इस बारे में हमने बात की मशहूर डाइटीशियन आयुषी यादव (Ayushi Yadav) से, आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या सलाह दी.
डाइटीशियन ने बताए गलत वक्त में ग्रीन टी सेवन करने से होते है ये नुकसान
ग्रीन टी पीने के फायदे
1. कैंसर से बचाव
कैंसर एक बेहद गंभीर बीमारी है जिससे बचने के लिए आप ग्रीन टी जरूर पिएं. इसमें मौजूद पॉलीफिनॉल्स, ट्यूमर और कैंसर सेल्स रोकने में मदद करते हैं. खासकर ब्रेस्ट औप प्रोस्टेट कैंसर से बचाव होता है.
2. कोलेस्ट्रॉल होगा कम
ग्रीन टी रेगुलर पीने से खून में बैड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा कम होने लगती है, जिससे ब्लड वेसेल्स में ब्लॉकेज कम होने लगता है और दिल की बीमारियों का खतरा टल सकता है.
3. स्किन इंफेक्शन से बचाव
जब हमारी स्किन डैमेज हो जाती है और फिर सेल्स की भरपाई करना हो तो ग्रीन टी पीना फायदेमंद माना जाता है जिसमें स्किन इंफेक्शन से बचाव की भरपूर मात्रा पाई जाती है, जिससे सूजन को कम करने में मदद मिल सकती है. स्किन टोन हो सकती है और पिंपल्स कम आते हैं.
4. वजन घटाने में कारगर
ग्रीन टी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, मेटाबॉलिज्म को बढ़ा देते हैं. इसे पीने से बॉडी फैट धीरे-धीरे कम होने लगता है. बेहतर है कि इसे एक्सरसाइज से पहले पिएं तो फायदा होगा.
ग्रीन टी कब नहीं पीनी चाहिए?
भोजन करने के करीब एक घंटे पहले ग्रीन टी पीना फायदेमंद माना जाता है, चूंकि इसमें टैनिन होता है इसके खाने तुरंत बाद इसका सेवन न करें क्योंकि ऐसे में जी मिचलाने, कब्ज और पेट दर्द की शिकायत हो सकती है. कोशिश करें कि इसे कभी भी खाली पेट न पिएं और इसके साथ कुछ जरूर खाएं. एक दिन में 3 कप से ज्यादा पिएंगे तो नुकसान होना तय है. सोने से पहले इसे पीने से डिहाइड्रेशन मुमकिन है.
डाइटीशियन ने बताए गलत वक्त में ग्रीन टी सेवन करने से होते है ये नुकसान
Read more: 3 February 2024 Rashifal: पलटले वाली है इन राशियों की किस्मत, हो जाएंगे मालामाल
Note : प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



