ढेर सारी खूबियों के साथ लॉन्च होगा ये धांसू स्मार्टफोन, 50MP के कैमरा के साथ मिलेगी 5000mAh की बड़ी बैटरी
ढेर सारी खूबियों के साथ लॉन्च होगा ये धांसू स्मार्टफोन, 50MP के कैमरा के साथ मिलेगी 5000mAh की बड़ी बैटरी। स्मार्टफोन निर्माता भारतीय कंपनी लावा ने पिछले कुछ सालों में कई शानदार बजट स्मार्टफोन पेश किए हैं, जो यूजर्स को काफी पसंद आ रहे हैं. लावा फोन की सेल भी बढ़ गई है. भारत में दिसंबर 2023 में लावा ने Lava Yuva 3 Pro लॉन्च किया था. अब यह कंपनी अपने इस फोन का अपग्रेड वर्जन लॉन्च करने वाली है, जिसका नाम Lava Yuva 4 Pro 5G होगा. लावा के इस अपकमिंग स्मार्टफोन Lava Yuva 4 Pro 5G की इमेज लीक हुई है. आइए हम आपको लावा के इस नए फोन के बारे में बताते हैं.
अपकमिंग स्मार्टफोन Lava Yuva 4 Pro 5G की इमेज हुई लीक
लावा के अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में जानकारी देने वाले एक टिप्स्टर पारस गुगलानी ने 91मोबाइल हिंदी के साथ मिलकर लावा के इस अपकमिंग फोन की कुछ तस्वीर शेयर की है. इसके अलावा टिप्स्टर की रिपोर्ट से एक और बात कंफर्म हो गई है कि Lava Yuva 4 Pro 5G कनेक्टिविटी के साथ आएगा, जबकि इस वर्जन का पुराना फोन 4जी कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किया गया था.
Lava Yuva 4 Pro 5G फोन के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
भारतीय कंपनी लावा के इस अपकमिंग फोन की लीक इमेज से यह बात कंफर्म हो गई है कि लावा युवा 4 प्रो 5जी (Lava Yuva 4 Pro 5G) फोन में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा, जैसा कि आजकल मिड-रेंड स्मार्टफोन में देखने को मिलता है. इस फोन के पिछले हिस्से में डुअल कैमरा सेटअप के साथ एलईडी फ्लैश लाइट दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का हो सकता है. इसके अलावा कंपनी का यह पहला फोन होगा, जिसका कैमरा एआई सपोर्ट के साथ आएगा. फोन के लेफ्ट साइड में 5जी टैग और लावा की ब्रांडिंग देखने को मिलेगी.
ढेर सारी खूबियों के साथ लॉन्च होगा ये धांसू स्मार्टफोन, 50MP के कैमरा के साथ मिलेगी 5000mAh की बड़ी बैटरी
5000mAh की बैटरी के साथ बजट में होंगी कीमत
टिप्स्टप का दावा है कि लावा के इस फोन में MediaTek Dimensity 6080 SoC चिपसेट दिया जा सकता है, जो फोन के प्रोसेसर को रन करेगा. इसके अलावा इस फोन में 6GB RAM, Android 13 पर बेस्ड ओएस, 16MP फ्रंट कैमरा, और 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है. इस फोन को कंपनी 10,000 रुपये से कम की रेंज में लॉन्च किया जा सकता है. इस फोन के लीक रेंडर्स में ब्लू कलर वाला वेरिएंट देखने को मिला है, लेकिन इस फोन को कई कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है.