मनोरंजन

Dhadak 2: धड़क 2 का धमाकेदार ट्रेलर हुआ आउट, इस दिन सिनेमा घरों में देगी दस्तक…

Dhadak 2 एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) की अपकमिंग रोमांस-ड्रामा फिल्म धड़क 2 (Dhadak 2) का मोस्ट अवेटेड ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में मरने से लेकर लड़ने तक की कहानी दिखाई जाएगी.

बता दें कि कुछ समय पहले ही तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए फैंस को बताया था कि फिल्म का ट्रेलर 2.45 बजे आने वाला है. फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) को रोमांटिक अंदाज में देखा जाएगा.

बुधवार को ही धर्मा मुवीज (Dharma Movies) ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए ट्रेलर की रिलीज का भी ऐलान किया था. शाज़िया इकबाल द्वारा निर्देशित यह फिल्म, मारी सेल्वराज द्वारा निर्देशित साल 2018 में आई तमिल फिल्म परियेरुम पेरुमल का हिंदी रीमेक है. इसे शाजfया ने राहुल बडवेलकर के साथ मिलकर लिखा है. फिल्म धड़क 2 (Dhadak 2) का निर्माण करण जौहर, उमेश कुमार बंसल, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता, मीनू अरोड़ा, सोमेन मिश्रा और प्रगति देशमुख ने किया है.

 

देशमुख ने किया है.

धर्मा मुवीज (Dharma Movies) ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘दो दिल. एक धड़क. #धड़क2 का ट्रेलर इस शुक्रवार को आएगा. 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.’ पोस्टर में लिखे “मरने और लड़ने में से एक को चुनना हो… तो लड़ो!” लाइन पढ़कर ये साफ हो गया है कि फिल्म में प्यार के लिए की गई लड़ाई को दिखाया जाएगा.

 

Read more Trending news in CG: छत्तीसगढ़ में लोगों को महंगाई का बड़ा झटका! 10-15 पैसे प्रति यूनिट बढ़ेगी बिजली की दर; नया रेट आज से होगा जारी…

 

Dhadak 2बता दें कि फिल्म धड़क 2 (Dhadak 2) साल 2018 में आई फिल्म धड़क (Dhadak) का सीक्वल है. इस फिल्म में ईशान खट्टर और जान्हवी कपूर मुख्य भूमिका में नजर आए थे. पहली फिल्म धड़क (Dhadak) साल 2016 में आई मराठी फिल्म सैराट का रीमेक थी.

Related Articles

Back to top button