"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – DGP Arun Deo Gautam: अरुण देव गौतम बने छत्तीसगढ़ के नए DGP, सरकार ने जारी किया आदेश...
छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

DGP Arun Deo Gautam: अरुण देव गौतम बने छत्तीसगढ़ के नए DGP, सरकार ने जारी किया आदेश…

DGP Arun Deo Gautam: रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने आईपीएस अरुणदेव गौतम को सूबे का नया डीजीपी नियुक्त कर दिया है। वे डीजीपी अशोक जुनेजा की जगह लेंगे। जुनेजा का छह महीने का एक्सटेंशन आज समाप्त हो जाएगा। इसके बाद अरुणदेव गौतम छत्तीसगढ़ पुलिस की कमान संभालेंगे।

 

DGP Arun Deo Gautamअरुणदेव गौतम मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़़ में डिफरेंट तरह की पोस्टिंग किए हैं। वे भोपाल में एडिशनल एसपी रहे तो राजगढ़ के एसपी भी। छत्तीसगढ़ बनने के बाद उनका कैडर चेंज हो गया। छत्तीसगढ़ में वे छह जिलों के एसपी और दो रेंज के आईजी रहे। गृह सचिव के रूप में लंबे समय तक पोस्टेड रहने की वजह से उन्हें मंत्रालय की वर्किंग भी बखूबी पता है।

Related Articles

Back to top button