Deva New Song Out: ‘देवा’ का पहला गाना ‘भसड़ मचा’ हुआ रिलीज…

Deva New Song Out :देवा’ शाहिद कपूर की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। फिल्म के टीजर रिलीज के बाद से फैंस के बीच फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बनी हुई है। इस फिल्म के जरिए शाहिद कपूर एक बार फिर से कबीर सिंह वाले इंटेंस लुक में वापसी कर रहे हैं।
अब फिल्म का फर्स्ट सॉन्ग भी रिलीज हो गया है। इस गाने का नाम है भसड़ मचा। इस एनर्जेटिक ट्रेक में शाहिद कपूर वाकई में भसड़ मचाते नजर आ रहे हैं। उनके डांस मूव्स बेहतरीन हैं। वहीं शाहिद के साथ पूजा हेगड़े की केमिस्ट्री भी जम रही है।
कब रिलीज होगी देवा
बता दें कि रोशन एंड्रयूज द्वारा डायरेक्ट और ज़ी स्टूडियोज और रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म देवा (Deva) एक इलेक्ट्रीफाइंग एक्शन थ्रिलर है. जिसके इसी महीने के 31 जनवरी 2025 को रिलीज किया जाएगा. भसड़ मचा (Bhasad Macha) गाने के रिलीज़ होते ही फैंस को फिल्म के लिए उम्मीदें और बढ़ गई हैं.
Deva New Song Outगाने की शुरुआज में “आला रे आला, देवा आला” की दमदार गूंज काफी एनर्जी पैदा कर रही है. बॉस्को लेस्ली मार्टिस की शानदार कोरियोग्राफी के साथ भसड़ मचा (Bhasad Macha) गाने में मीका सिंह (Mika Singh), विशाल मिश्रा (Vishal Mishra) और ज्योतिका तंगरी (Jyotica Tangri) की आवाजों ने गाने को और भी जबरदस्त बना दिया