मनोरंजन

Desi Jugaad: इस शख्स ने देसी जुगाड़ की मदद से बिना पैडल मारे चलने वाली साइकिल का किया अविष्कार, देखिए

Desi Jugaad: इस शख्स ने देसी जुगाड़ की मदद से बिना पैडल मारे चलने वाली साइकिल का किया अविष्कार, देखिए
,जुगाड़ में हम भारतीयों का कोई मुकाबला नहीं. दुनिया जो कुछ भी बनाती है, हम उसे अपनी ज़रूरतों के मुताबिक ढाल लेते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है.. जी हां, भारत के लोग जुगाड़ से ऑटो को कार और बाइक को कार बना सकते हैं. आज का अनोखा जुगाड़ देखकर आप भी चौंक जाएंगे. आजकल के जुगाड़ में एक शख्स ने बिना पैडल वाली साइकिल का अविष्कार कर लिया है.

यह भी पढ़ें :-Oneplus का क्रेज कम करने आया 50MP कैमरे वाला Redmi का धाकड़ फोन, धांसू फीचर्स के साथ देखिए शानदार स्पेसिफिकेशन

साइकिल बिना पैडल मारे चलती है

इसे देखकर आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं. वीडियो में एक शख्स ने साइकिल चलाने के अपने शौक को इस तरह पूरा किया कि लोग देखकर दंग रह गए. इस शख्स ने बिना पैडल वाली साइकिल का आविष्कार किया है, इसमें साइकिल के दो पहिये लगे हुए हैं। इसे जोड़ने के लिए एक पाइप लगाया गया है और इसे इस तरह से भी बनाया गया है कि इस पर छाता आसानी से लगाया जा सके. साइकिल में लगे दोनों पहिए बहुत छोटे हैं, जिससे ये बच्चों की साइकिल की तरह दिखते हैं।

यह भी पढ़ें :-Jugaad Video: देसी जुगाड़ से इस शख्स ने बैलगाड़ी को बना डाली एम्बेसडर कार, आइडिया पर फिदा हुए लोग

इस शख्स ने देसी जुगाड़ की मदद से बिना पैडल मारे चलने वाली साइकिल का कियाअविष्कार, देखिए
आपको बता दें कि दरअसल ये साइकिल एक बड़े शख्स के हिसाब से बनाई गई है. नीचे वायरल वीडियो में इस साइकिल का वीडियो देखकर आप जरूर समझ जाएंगे कि हम किस साइकिल की बात कर रहे हैं. जुगाड़ के इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर master_ashishh नाम के यूजर ने शेयर किया है.

Related Articles

Back to top button