मनोरंजन

देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ये 10 फिल्मे,स्त्री ने दिखाया अपना रुतबा,जाने

देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ये 10 फिल्मे

देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ये 10 फिल्मे,स्त्री ने दिखाया अपना रुतबा,जानेस्त्री 2 ने भी शानदार कमाई करके टॉप 10 में जगह बनाकर बड़े बड़े स्टार्स की फिल्मों पर बुलडोजर चलाने का काम किया है. तो चलिए 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के बारे में बताते हैंआगे जानने के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहे

देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ये 10 फिल्मे,स्त्री ने दिखाया अपना रुतबा,जाने

Read Also: Mint cultivation: पुदीने की खेती बना देंगी करोड़पति,कम लागत में होगा तगड़ा मुनाफा,जाने

दंगल- 8 साल से कोई न तोड़ पाया रिकॉर्ड(Dangal- no one has been able to break this record for 8 years)

साल 2016 में आई फिल्म ‘दंगल’ का आजतक कोई रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया है. आमिर खान, फातिमा सना शेख, साक्षी तंवर और जायरा वसीम की फिल्म ‘दंगल’ हिंदी फिल्म थी जिसने वर्ल्डवाइड 2200 करोड़ की कमाई करके टॉप पर जगह बना रखी है. (आंकड़े wikipedia के मुताबिक)

बाहुबली 2 द कॉन्क्लूजन: साउथ की 4 फिल्में लिस्ट में शामिल(Bahubali 2 The Conclusion: 4 South Indian films included in the list)

तेलुगू भाषा में बनी ‘बाहुबली’ ने अच्छे खासे रिकॉर्ड तोड़े थे. आज भी ये दूसरे नंबर पर है. ‘बाहुबली 2 द कॉन्क्लूजन’ साल 2017 में रिलीज हुई थी जिसने 1810 करोड़ रुपये की कमाई के साथ दूसरे नंबर पर टिकी हुई है.

RRR: एक ही डायरेक्टर की दो फिल्में लिस्ट में(RRR: Two films of the same director in the list)

एसएस राजामौली की ‘बाहुबली’ के अलावा ‘आरआरआर’ हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों की लिस्ट में शामिल है. आरआरआर ने 1300 करोड़ रुपये वर्ल्डवाइड कमाए जो कि एक मूल रूप से तेलुगू फिल्म थी. ये 2022 में रिलीज हुई थी.

KGF 2: इकलौती कन्नड़ फिल्म लिस्ट में(KGF 2: The only Kannada film in the list)

कन्नड़ सुपरस्टार यश की ‘केजीएफ चैप्टर 2’ 1250 करोड़ रुपये के साथ चौथे नंबर पर है जो कि साल 2022 में रिलीज हुई थी. अब सबकी इसके तीसरे पार्ट पर नजर है.

जवान: शाहरुख खान की दो फिल्में(Jawaan: Two movies of Shahrukh Khan)

अब पांचवें नंबर पर किंग खान शाहरुख खान की फिल्म है जिसका नाम है ‘जवान’. जो साल 2023 में रिलीज हुई थी.  इसने वर्ल्डवाइड 1159 करोड़ रुपये कमाए थे.

पठान: एक साल में दो ब्लॉकबस्टर(Pathan: Two blockbusters in one year)

इसी तरह छठे नंबर पर भी शाहरुख खान की फिल्म है. साल 2023 किंग खान के लिए बेहद लकी रहा था. जहां उनकी तीन फिल्में आई और दो ब्लॉकबस्टर रही. ‘पठान’ इस लिस्ट में छठे नंबर पर है जिसने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 1052 करोड़ रुपये का कारोबार किया था.

कल्कि: प्रभास की भी दो फिल्में(Kalki: Prabhas also has two films)

सबसे ज्यादा कमाई करने वाली लिस्ट में ‘कल्कि 2898AD’ भी है जो कि 7वें नंबर पर है. इस तेलुगू फिल्म ने 1200 करोड़ का कारोबार किया था जो कि इसी साल रिलीज हुई थी.

देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ये 10 फिल्मे,स्त्री ने दिखाया अपना रुतबा,जाने

एनिमल: रणबीर कपूर भी कहलाए सुपरस्टार(Animal: Ranbir Kapoor is also called a superstar)

रणबीर कपूर भी इस कमाई वाली लिस्ट में आते हैं. उनकी एनिमल ने साल 2023 में 917 करोड़ रुपये कमाकर ये तमगा हासिल किया था.

स्त्री 2: श्रद्धा कपूर इकलौती एक्ट्रेस(Stree 2: Shraddha Kapoor is the only actress)

अब 9वें नंबर पर श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ‘स्त्री 2’ भी है जिसने वर्ल्डवाइड 873 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

बजरंगी भाईजान: सलमान खान 10वें नंबर पर(Bajrangi Bhaijaan: Salman Khan at number 10)

10वें नंबर पर सलमान खान की ‘बजरंगी भाईजान’ है जिसने साल 2015 में बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी थी. इसने दुनिया भर में ₹867–969.06 करोड़ रुपये के बीच में बिजनेस किया था

Related Articles

Back to top button