Dengue Cases In Delhi: डेंगू के 277 मामले दर्ज, शरीर मे दिखे इन लक्षणों को न करें अनदेखा, तो तुरंत करवाएं जांच..

Dengue Cases In Delhi बरसाती मौसम में डेंगू के मामले बढ़ जाते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार राजधानी दिल्ली में डेंगू के 277 मामले दर्ज किए गए हैं। मलेरिया की बात की जाए तो 124 मामले और चिकनगुनिया के 18 मामले दर्ज किए गए हैं। आपको याद दिला दें कि पिछले साल डेंगू के कारण 11 लोगों की मौत हो गई थी। इसका मतलब ये है कि आपको डेंगू के लक्षणों को हल्के में नहीं लेना है वरना आपको लेने के देने भी पड़ सकते हैं।
डेंगू के लक्षण क्या हैं?
अगर आपको 2 दिनों से ज्यादा तेज बुखार रहता है, तो हो सकता है कि आपको डेंगू हो गया हो। सिर में तेज दर्द या फिर आंखों के पीछे महसूस होने वाला तेज दर्द भी डेंगू की तरफ इशारा कर सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पेट दर्द, मतली और उल्टी की समस्या भी डेंगू का संकेत हो सकती है।
न करें नजरअंदाज करने की गलती
तेज बुखार की वजह से मांसपेशियों में दर्द महसूस होना या फिर जॉइंट पेन की समस्या, इस तरह के लक्षणों को मामूली समझने की गलती न करें क्योंकि डेंगू के दौरान भी ये लक्षण दिखाई दे सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डेंगू की वजह से आपको बहुत ज्यादा थकान और कमजोरी महसूस हो सकती है। त्वचा पर लाल रंग के चकत्ते, खांसी, सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण महसूस होने पर आपको सावधान हो जाना चाहिए।
जरूरी है चेकअप करवाना
Dengue Cases In Delhi आपको ये सभी लक्षण एक साथ दिखाई दे रहे हैं? अगर हां, तो आपको डेंगू होने का खतरा काफी हद तक बढ़ सकता है इसलिए आपको बिना देरी किए अपना चेकअप करवा लेना चाहिए। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक जितनी जल्दी डेंगू को डिटेक्ट कर इसका ट्रीटमेंट शुरू किया जाएगा, आपकी सेहत को उतना ही कम नुकसान पहुंचेगा।