देश

Delhi Traffic News: ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले हो जाये सावधान! नहीं तो AI पावर्ड 4D रडार इंटरसेप्टर से कटेगा चालान

Delhi Traffic News:  दिल्ली/  भारत की राजधानी दिल्ली में अब ट्रैफिक नियम तोड़ने  से पहले जान ले यह खबर. नहीं तो कटेगा चालान, क्योंकि दिल्ली की सड़कों पर अब सीसीटीवी कैमरों के साथ-साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस 360 डिग्री घूमने वाले 4D रडार इंटरसेप्टर सेट किए जाएंगे। जो लोग ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करके सीसीटीवी निगरानी से बच निकलते हैं, वैसे लोगों को अब ये हाईटेक सिस्टम कसेगी नकेल.इस हाईटेक सिस्टम से कोई नहीं बच पाएगा और ट्रैफिक नियमों को सख्ती से पालन होगा। साथ ही सड़क हादसों में भी गिरावट आएगी।

Read more:Naxalites Leader Surrender in CG: छत्तीसगढ़ के सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता, 20 लाख के इनामी 4 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण…

AI पावर्ड 4D रडार इंटरसेप्टर से इन पर पड़ेगा इसका असर

360 डिग्री घूमने वाले एआई से पावर्ड 4D रडार इंटरसेप्टर एक हाईटेक सिस्टम है, जिसका काम ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले लोगों पर नकेल कसना है। यह हाईटेक सिस्टम ओवरस्पीडिंग, बिना सीटबेल्ट के फोर व्हीकल ड्राइव करने, व्हीकल ड्राइव करते समय मोबाइल का इस्तेमाल करने, बिना हेलमेट के टू व्हीकल ड्राइव करने, टू व्हीकल पर 3 लोगों को बैठाने, फैंसी या डिजाइनर नंबर प्लेट स्कैन करने जैसे ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले लोगों को पकड़ेगा।

Traffic Rules

न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के अनुसार..जानें कहां तैनान होगा AI, 4D रडार इंटरसेप्टर?

एआई से लैस 360 डिग्री घूमने वाले 4D रडार इंटरसेप्टर जो है  दिल्ली पुलिस की वैन की छत पर यह हाईटेक सिस्टम तैनात किया जाएगा। जो कि ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन कैमरा होगा, जो पूरी यातायात व्यवस्था पर पैनी नजर रखेगा और व्हीकल की नंबर प्लेट को दूर से ही स्कैन कर लेगा। अब पुलिसकर्मी अपने मोबाइल से ही व्हीकल की नंबर प्लेट की फोटो खींचकर चालान भेज देते हैं, लेकिन एआई संचालित 4डी रडार इंटरसेप्टर सिस्टम आने के बाद पुलिसकर्मियों को व्हीकल के पीछे नहीं भागना पड़ेगा।

 

इस सिस्टम से ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को मिलेगी बड़ी राहत

आपको बता दें कि दिल्ली में अभी जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और कड़ी धूप में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को  व्हीकल को पकड़ने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। ऐसे मे एआई से लैस 360 डिग्री घूमने वाले 4D रडार इंटरसेप्टर के आने के बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को बड़ी राहत मिलेगी। क्योंकि कई बार पुलिसकर्मियों और वाहन चालकों में विवाद हो जाता है या फिर पुलिसकर्मियों द्वारा रोकने पर व्हीकल वाले अपनी गाड़ी की स्पीड बढ़ाकर भाग लेते हैं। ऐसे में अब पुलिसकर्मियों को बार-बार सड़क के बीच में आकर कार्रवाई नहीं करनी पड़ेगी और उन्हें खतरा नहीं उठाना पड़ेगा।

Read More:Madhya Pradesh Daily News: सरकार ने राज्य स्तरीय शिखर खेल पुरुष्कारों का किया ऐलान, देखे लिस्ट में किन -किन खिलाड़ियों के शामिल है नाम

कैसे व्हीकल को ट्रैक करेगा सिस्टम

Delhi Traffic News:     एआई संचालित 4डी रडार इंटरसेप्टर से अब कोई भी व्हीकल बचकर नहीं निकल पाएगा। क्योंकि  रडार, सेंसर, कैमरे और नियम आधारित सॉफ्टवेयर एल्गोरिदम से लैस इंटरसेप्टर अपने क्षेत्र से गुजरने वाले व्हीकल सिस्टम को बिना किसी इंसानी हस्तक्षेप के स्वचालित ई-चालान जारी करेगा। साथ ही यह हाईटेक सिस्टम समय पर ही ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले व्हीकल की पहचान कर लेगा और उसके खिलाफ ऑटोमेटिक ई-चालान जारी करेगा। नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) से यह हाईटेक सिस्टम कनेक्ट होगा। इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम की दिशा में यह एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

 

Related Articles

Back to top button