देश

Delhi News: प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार ने शुरू किया वायु प्रदूषण शमन योजना, जानें कैसे कम होगा पॉल्यूशन…

Delhi News राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की समस्या कई सालों से जस की तस बनी हुई है। विधानसभा चुनाव में भी प्रदूषण का मामला जोरशोर से उठा। इसे कम करने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। इस बीच दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार ने प्रदूषण पर लगाम लगाने की पहल की है। उन्होंने आज वायु प्रदूषण शमन योजना 2025 की शुरुआत की है। इसके तहत सरकार की ओर से कई प्रकार के प्रयास किए जाएंगे जिससे प्रदूषण को कम किया जा सके। बता दें कि हाल ही में दिल्ली में बीजेपी सरकार के 100 दिन का कार्यकाल पूरा हुआ है।

 

इलेक्ट्रिक ऑटो किए जाएंगे तैनात

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि स्वच्छ और स्वस्थ दिल्ली उनकी सरकार का सपना है। वायु प्रदूषण सीधे तौर पर लोगों के स्वास्थ्य को प्रभावित करता है। दरअसल, दिल्ली सरकार की वायु प्रदूषण शमन योजना 2025 के तहत राजधानी दिल्ली में मेट्रो स्टेशनों पर 2300 इलेक्ट्रिक ऑटो तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा वायु प्रदूषण के लिहाज से सबसे ज्यादा संवेदनशील 13 इलाकों में ‘मिस्ट स्प्रेयर’ लगाए जाएंगे। वहीं पीयूसीसी केंद्रों का हर छह महीने में ऑडिट किया जाएगा।

इस साल लगाए जाएंगे 70 लाख पौधे

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि ‘शुद्ध हवा सबका अधिकार-प्रदूषण पर जोरदार प्रहार’ नामक योजना में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पेड़ लगाया जाना भी शामिल है। सीएम ने कहा कि योजना के तहत सरकार ने इस साल 70 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। बता दें कि पीएम मोदी ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरुआत की थी

 

Read nore OTT Releases June 2025: इस हफ्ते थिएटर्स से लेकर OTT तक रिलीज होंगी धमेकदार फिल्म और सीरीज, यहां देखें पूरी लिस्ट…

 

दिल्ली में कौन से वाहनों की होगी एंट्री?

Delhi Newsवहीं ट्रैफिक जाम की समस्या पर काबू पाने के लिए सरकार ‘स्मार्ट इंटेलिजेंट ट्रैफिक सिस्टम’ शुरू कर रही है। सीएम कहा, “हम चाहते हैं कि एक नवंबर से दिल्ली में केवल बीएस-6, सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहन ही प्रवेश करें।” उन्होंने यह भी कहा कि जिन परियोजनाओं का निर्माण स्थल 500 वर्ग मीटर से ज्यादा है, उन्हें दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) के पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा

Related Articles

Back to top button