देश

Delhi News: बड़ा हादसा, निर्माणाधीन गिरने से तीन मजदूरों की मौत, एक गंभीर..

Delhi News दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां आराकंसा रोड पर कृष्णा होटल के पास एक निर्माणाधीन इमारत के ढहने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, भारी बारिश के कारण शाम करीब 6 बजकर 20 मिनट पर एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार ढह गई। इमारत के बेसमेंट का निर्माण कार्य चल रहा था तभी साइड की दीवार ढह गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल है।

तीन लोगों को सुरक्षित निकाला गया

घटना की सूचना मिलते ही दिल्ली दमकल विभाग की चार गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। मलबे में फंसे हुए तीनों लोगों को सुरक्षित निकालकर सीएटीएस एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, भारी बारिश के कारण हुए इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल है। फिलहाल तलाशी और बचाव अभियान जारी है। स्थानीय पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर मौजूद हैं

मृतकों की हुई पहचान

हादसे का शिकार हुए लोगों की पहचान हो गई है। मृतकों की पहचान प्रभु (65 वर्ष, निवासी मुंगेर, बिहार), निरंजन (लगभग 40 वर्ष, निवासी मुंगेर, बिहार) और रोशन (लगभग 35 वर्ष, निवासी आजमगढ़, उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। प्रभु इस निर्माणाधीन बेसमेंट के निर्माण कार्य के ठेकेदार थे, जबकि निरंजन और रोशन उनके मजदूर थे। इस घटना में चुट्टन (35 वर्ष, निवासी मुंगेर) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

Read more Today CG News: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर CM साय का जशपुर में तिरंगा यात्रा, कहा- सैनिकों की वीरता को देश हमेशा करेगा नमन…

 

 

पूर्व सीएम आतिशी ने जताई चिंता

Delhi Newsवहीं, इस मामले को लेकर दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने एक्स पर पोस्ट कर चिंता जताई है। आतिशी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, दिल्ली के पहाड़गंज स्थित नबी करीम इलाके में दीवार ढहने की घटना अत्यंत दुखद और चिंताजनक है। स्थानीय विधायक इमरान हुसैन और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया है कि वे मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्यों में सहयोग करें। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।

Related Articles

Back to top button