देश

Delhi News: भरत और पाकिस्तान के तनाव के बिच इंडिया गेट को खाली कराया गया, अलर्ट पर सारी एजेंसियां…

Delhi News भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर दिल्ली में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसी कड़ी में इंडिया गेट को पूरी तरह से खाली कराया जा रहा है और किसी को भी स्मारक के आसपास रुकने या रहने की अनुमति नहीं है. पुलिस माइक से अनाउंस कर लोगों को वहां से जाने के लिए कह रही है

दरअसल, इंडिया गेट पर आम तौर पर 11 बजे लोगों को हटा दिया जाता है, लेकिन इंडिया गेट के आस पास लोग देर तक रहते है. आज उन सभी लोगो को यहां से हटाया जा रहा है.

 

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार (8 मई) को सुरक्षा बढ़ा दी गई और प्रमुख प्रतिष्ठानों पर अर्धसैनिक बलों के कर्मियों समेत अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई. सुरक्षा व्यवस्था में यह बढ़ोतरी भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे सशस्त्र संघर्ष के बीच की गई है.

किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार’

पुलिस सूत्रों के मुताबिक सभी पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अपने क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था की सक्रिय रूप से निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने (सहायक पुलिस आयुक्तों) एसीपी और थाना प्रभारियों जैसे अपने अधिकारियों को पहले ही सभी जरूरी बातें बता दी हैं. डीसीपी व्यक्तिगत रूप से अपने क्षेत्र की निगरानी कर रहे हैं और दिल्ली पुलिस किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.

 

Read more India-Pakistan War: भारत में पकड़ा गया पाकिस्तान का पायलट, JF-17 प्लेन में था सवार…

 

गाड़ियों की हो रही चेकिंग

Delhi Newsएक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मॉल, बाजार, मेट्रो स्टेशन, होटल, आवासीय कॉलोनियों, हवाईअड्डों और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सतर्कता बढ़ा दी गई है. शहर में, खास तौर पर सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस जांच बढ़ा दी गई है और दिल्ली में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की जांच की जा रही है.

Related Articles

Back to top button