देश

Delhi News: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बम की सूचना से लोगों मे बना अफरा -तफरी का माहौल, मौके पर पहुंची बम निरोधक दस्ता डॉग स्क्वायड फायर कैट एम्बुलेंस की टीम

Delhi News शनिवार सुबह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब प्लेटफॉर्म नंबर 8 के पास एक लावारिस बैग में बम होने की सूचना मिली. अजमेरी गेट की ओर स्थित गेट नंबर 8 के पास नीले रंग के सूटकेस को देख लोगों को शक हुआ और तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. सुबह करीब 8 बजे पीएस एनडीआरएस (नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पुलिस स्टेशन) को एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई, जिसमें बम होने की आशंका जताई गई थी.

 

Read more UPI Payment New Rule: UPI के नियमों में हुआ बड़ा बदलाब, अब सिर्फ 15 सेकंड में पूरा होगा लेनदेन.. यहां जानें पूरा प्रोसेस…

 

सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस हरकत में आई. तुरंत मौके पर बम निरोधक दस्ते (BDS), डॉग स्क्वॉड, फायर ब्रिगेड और कैट एंबुलेंस सहित तमाम सुरक्षा एजेंसियों को भेजा गया. यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए प्लेटफॉर्म खाली कराया गया और पूरे इलाके को सील कर जांच शुरू की गई. डॉग स्क्वॉड ने बैग को सूंघकर बम जैसी किसी भी वस्तु की उपस्थिति से इनकार किया, जबकि BDS की टीम ने सूटकेस को ध्यान से खोलकर देखा, लेकिन उसमें कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिल

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रेलवे अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह एक फर्जी अलर्ट था, लेकिन सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत सभी जरूरी कदम उठाए गए. बैग में सामान्य कपड़े और कुछ निजी सामान पाया गया, जिससे यह प्रतीत होता है कि किसी यात्री का सामान गलती से छूट गया होगा. इस घटना के चलते कुछ देर के लिए ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा और स्टेशन पर यात्रियों में घबराहट देखी गई. हालांकि, सुरक्षा बलों की त्वरित कार्रवाई और सख्त निगरानी के चलते हालात पर जल्दी काबू पा लिया गया. दिल्ली पुलिस और रेलवे प्रशासन ने इस तरह की अफवाहों को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि जांच की जा रही है कि पीसीआर कॉल किसने और किस उद्देश्य से की. यदि यह जानबूझकर फैलाया गया डर था तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

 

 

Delhi Newsइस घटना ने एक बार फिर यह साफ कर दिया कि सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था कितनी संवेदनशील है और अफवाहें कितनी तेजी से माहौल को बिगाड़

सकती हैं. प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे सतर्क रहें, लेकिन बिना पुष्टि के कोई अफवाह न फैलाएं.

Related Articles

Back to top button