देश
Delhi News: दिल्ली सरकार ने नई EV पॉलिसी में लिया बड़ा फैसला, क्या अब भी सड़कों पर दौड़ते रहेंगे ई-रिक्शा या लगेगा प्रतिबंध?

Delhi News: देश कि राजधानी दिल्ली में ई-रिक्शा वालों का हाल बेहाल है क्योंकि वहां ई -रिक्शा अभी तक सड़कों पर प्रतिबंधित हैं, जबकि सीएनजी ऑटो पर ऐसा कोई प्रतिबंध नहीं है। दिल्ली सरकार नई ईवी नीति के तहत ई-रिक्शा पर प्रतिबंध हटाने नहीं जा रही है और न ही ई-रिक्शा प्रमुख सड़कों पर भी चलते दिखाई देंगे। हालांकि इस सेवा को बेहतर बनाने के लिए योजना बना रही है।
प्रतिबन्ध लगाने का कारण
यदि हम तेज रफ्तार कि बाते करें तो इस मामले में भी ई-रिक्शा सीएनजी ऑटो के मुकाबले कमजोर हैं, ऐसे में यह माना जा रहा है कि प्रमुख सड़कों पर यातायात जाम और हादसों की वजह बन सकते हैं। इसी के चलते 236 सड़कों पर प्रतिबंधित हैं।

जबकि ये फिर भी इन सड़कों पर दौड़ रहे हैं। ऐसे ई रिक्शा पर कार्रवाई भी हो रही है और चालान भी काटे जा रहे हैं, मगर इसके चालक सुधरने को तैयार नहीं हैं। कई जगह तो छोटे बच्चों के हाथों में भी ई रिक्शा दे दिए गए हैं।