देश

Delhi New CM: दिल्ली में नए मुख्यमंत्री 20 फरवरी को लेंगे शपथ, शपथ समारोह में पहुंचेंगे पीएम मोदी…

Delhi New CMदिल्ली सरकार के शपथग्रहण और सरकार गठन को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री कौन होगा? सभी की निगाहें इसी पर टिकी हुई है. इसी बीच सामने आया है कि 19 फरवरी को पहले विधायक दल की बैठक होगी और इसी के बाद 20 फरवरी को उसके अगले दिन दिल्ली मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह होगा.

20 फरवरी को दिल्ली में होने वाले शपथग्रहण के लिए एनडीए शासित राज्यों के सीएम/डिप्टी सीएम को निमंत्रण जाएगा. उसी दिन NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की मीटिंग भी दिल्ली में होगी. लेकर आज शाम बैठक होगी. बीजेपी ने 48 सीटों के साथ चुनाव में जीत हासिल की, लेकिन राजधानी का सीएम कौन होगा, किसको दिल्ली की कमान सौंपी जाएगी, इस पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. इसी के चलते आज बैठक कर सीएम पद के दावेदारों के नामों की चर्चा की जाएगी. बैठक में विधायक दल की बैठक को लेकर समय और तारीख भी तय की जाएगी.

Delhi New CMशपथग्रहण समारोह के लिए तैयारी तेज दिल्ली में आज यानी सोमवार को होने वाली बैठक में शपथग्रहण समारोह के इंचार्ज विनोद तावड़े और तरूण चुघ मौजूद रहेंगे. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और दिल्ली बीजेपी संगठन के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. इस मीटिंग में नई सरकार के शपथग्रहण की तारीख , समय और जगह भी तय होगी. शपथग्रहण की तैयारियों, सिटिंग अरेंजमेंट और गेस्ट लिस्ट को भी फाईनल किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button