Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
देश

Delhi NCR Earthquake Today: सुबह-सुबह कांपी दिल्ली-NCR की धरती, घरों से बाहर निकले सहमे हुए लोग, 4.4 रही तीव्रता..

Delhi NCR Earthquake Today: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली एनसीआर में आज जोरदार भूकंप आया। गुरुवार की सुबह करीब 9 बजे आए जोरदार भूकंप के झटकों से लोग सहम गए। कई जगहों पर बैठे लोगों ने भूकंप के झटके को महसूस किया। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद से लेकर ग्रेटर नोएडा तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। यह भूकंप आज यानी गुरुवार सुबह 9 बजकर 4 मिनट पर आया। भूकंप के कारण कुछ देर तक मेट्रो को भी रोक दिया गया था।

 

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में आये इस भूकंप का केंद्र हरियाणा का झज्जर था। भूकंप की तीव्रता 4.4 थी। भूंपक की वजह से करीब 10 सेकेंड तक धरती कांपती रही। इस भूकंप की गहराई धरती से अंदर 4 किलोमीटर बताई जा रही है। भूकंप से लोगों में दहशत का माहौल बन गया। सबसे बड़ी और ऊंची इमारतों में रहने वाले लोग ज्यादा भयभीत हुए। दिल्ली-एनसीआर की सोसाइटी में भूकंप से अफरा-तफरी मच गई, कई लोग बाहर की ओर भागते भी नजर आए।

 

Delhi Earthquake: जानें कहां-कहां आया भूकंप?

दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। एनसीआर के लोगों को झटकों के साथ गड़गड़ाहट की आवाज सुनाई दी, इससे लोग डर गए। गड़गड़ाहट की आवाज की वजह यह थी कि भूकंप का केंद्र धरती के अंदर चार किलोमीटर अंदर था। कई लोग सोशल मीडिया पर अपने अनुभव साझा कर रहे हैं।

 

Read more Chhattisgarh Today news: छत्तीसगढ़ में मानसूनी आफत, इन 10 जिलों में बारिश का अलर्ट…9 में बाढ़ का खतरा…

 

 

Earthquake News: भूकंप से सहम उठे लोग

Delhi NCR Earthquake Todayलोगों ने बताया कि भूकंप की वजह से अचानक बिस्तर हिलने लगा, घर में रखीं चीजें भी हिलने लगीं। यह भूकंप ऐसे वक्त में आया है, जब दिल्ली-एनसीआर में बारिश का माहौल है। बुधवार से ही दिल्ली-एनसीआर में रह-रहकर बारिश हो रही है। बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति पहले से थी, जिसने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है।

Related Articles

Back to top button