Delhi-NCR Earthquake: राजधानी में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके,10 सेकंड तक हिलती रही धरती, घरों से निकलकर भागे लोग …

Delhi-NCR Earthquake दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार सुबह एक बार फिर भूंकप के झटकों ( Delhi-NCR Earthquake ) से धरती डोली। इस दौरान जान-माल के किसी भी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। सुबह छह बजे आए भूकंप की तिव्रता 3.2 मापी गई है। जबकि इसका केंद्र हरियाणा का फरीदाबाद था।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि 22 जुलाई 2025 को सुबह 6:00 बजे 3.2 तीव्रता का भूकंप आया। इसका केंद्र फरीदाबाद में था और यह 5 किलोमीटर की गहराई गहराई में 28.29 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 72.21 डिग्री पूर्वी देशांतर में था।
पिछले हफ्ते झज्जर में 2.5 तिव्रता का भूकंप
पिछले हफ्ते भी हरियाणा के झज्जर में 2.5 तीव्रता का भूकंप आया, जिसकी गहराई 5 किलोमीटर थी। इसका केंद्र 28.64 डिग्री उत्तर अक्षांश और 76.75 डिग्री पूर्व देशांतर पर था। इससे पहले, 10 और 11 जुलाई को झज्जर में ही 4.4 और 3.7 तीव्रता के दो बड़े भूकंप आए थे। इन भूकंपों का असर दिल्ली, गुरुग्राम, रोहतक, नोएडा और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के अन्य हिस्सों में महसूस किया गया। हालांकि, इन भूकंपीय घटनाओं से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इनसे लोगों में डर बढ़ गया है।
भूकंप वैज्ञानिकों के अनुसार, हमारी धरती की सतह मुख्य रूप से सात बड़ी और कई छोटी टेक्टोनिक प्लेट्स से बनी है। ये प्लेट्स लगातार हरकत करती रहती हैं और अक्सर आपस में टकराती हैं। इस टक्कर के परिणामस्वरूप प्लेट्स के कोने मुड़ सकते हैं और अत्यधिक दबाव के कारण वे टूट भी सकते हैं। ऐसे में नीचे से निकली ऊर्जा बाहर की ओर फैलने का रास्ता खोजती है और यही ऊर्जा जब जमीन के अंदर से बाहर आती है तो भूकंप आता है।
Read more Jagdeep Dhankhar Resign: अब कौन बनेगा अगला उपराष्ट्रपति? इन नामों की हो रही चर्चा…
भूकंप आने पर क्या करे?
भूंकप के दौरान यदि आप घर में हैं तो तुरंत किसी मेज या किसी फर्नीचर के नीचे खुद को सुरक्षित कर लें।
भूकंप के दौरान बिजली के स्विच बंद कर दें।
Delhi-NCR Earthquakeयदि आप घर के बाहर हैं और खुली जमीन पर हैं, तो आप वहीं रुके। यदि आप कहीं बिल्डिंग के पास हैं तो इमारतों से दूरी बना लें। साथ ही अपने सर को ढक लें।