Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो गोल्डन लाइन के टनल का काम हुआ पूरा, CM रेखा गुप्ता ने इस उपलब्धि पर जताई खुशी!

Delhi Metro मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक पोस्टर के साथ एक्स पर पोस्ट डाली है। उन्होंने लिखा कि दिल्ली मेट्रो ने दूरियों को कम करते हुए लाखों दिल्लीवासियों के सफर को सुगम और तेज बनाया है। फेज-4 की गोल्डन लाइन राजधानी की कनेक्टिविटी को नया विस्तार देगी, जिससे यातायात सुगम होगा। साथ ही समय की बचत होगी और आधुनिक बुनियादी ढांचे के साथ दिल्ली के विकास को नई गति मिलेगी।
छतरपुर से इग्नू के बीच मेट्रो की दूसरी सुरंग का काम पूरा
डीएमआरसी ने एरोसिटी-तुगलकाबाद कॉरिडोर (गोल्डन लाइन) फेज चार पर छतरपुर से इग्नू मेट्रो स्टेशन के बीच भूमिगत दूसरी सुरंग का काम पूरा कर लिया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और दिल्ली सरकार के पर्यावरण, वन एवं वन्य जीवन मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा की मौजूदगी में मंगलवार को टीबीएम (टनल बोरिंग मशीन) हटाई गई
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि देश तरक्की कर रहा है और दिल्ली भी ताल पर ताल मिलाकर आगे बढ़ रही है। दिल्ली की जनता को मेट्रो के माध्यम से सुलभ परिवहन देना हमारा धर्म है। डीएमआरसी के अनुसार यह नई सुरंग औसतन 27.0 मीटर (न्यूनतम गहराई 15.0 मीटर और अधिकतम 39 मीटर) की गहराई पर बनाई गई है, जो दिल्ली मेट्रो की सबसे गहरी सुरंगों में से एक है।
25 फरवरी को पूरा हो गया था काम
Delhi Metroगोल्डन लाइन पर छतरपुर मंदिर और इग्नू के बीच एक और समानांतर सुरंग का काम 25 फरवरी को पूरा हो गया था। अब इस खंड पर अप और डाउन दोनों लाइनों पर सुरंग बनाने का काम पूरा हो गया है। इस सुरंग में लगभग 1,048 रिंग लगाए गए हैं। सुरंग का निर्माण ईपीबीएम (अर्थ प्रेशर बैलेंसिंग मेथड) तकनीक का उपयोग करके किया गया है, जिसमें प्रीकास्ट टनल रिंग से बनी कंक्रीट लाइनिंग है। कंक्रीट सेगमेंट की मजबूती के लिए स्टीम क्योरिंग सिस्टम से इनकी क्योरिंग की गई।