Delhi Mayor Election: दिल्ली में इस बार मेयर चुनाव नहीं लड़ेगी आम आदमी पार्टी, पूर्व सीएम आतिशी ने किया बड़ा ऐलान…

Delhi Mayor Election देश की राजधानी दिल्ली में होने वाले मेयर चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) ने एक बड़ा ऐलान किया है। आप की और से कहा गया है कि, वह महापौर के चुनाव में अपना प्रत्याशी नहीं उतारेगी। वहीं, ऐसे में भाजपा प्रत्याशी का मेयर बनना लगभग तय माना जा रहा है। आप के दिल्ली के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज और पूर्व सीएम आतिशी ने एक प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान सौरभ भारद्वाज ने कहा, “हमने फैसला किया है कि इस बार मेयर के चुनाव में हम आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार नहीं उतारेंगे। भाजपा को अपना मेयर चुनना चाहिए, भाजपा को अपनी स्थायी समिति बनानी चाहिए और बिना किसी बहाने के दिल्ली पर शासन करना चाहिए।”
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि, वर्तमान में MCD में बीजेपी का बहुमत है, जो तोड़फोड़ के परिणामस्वरूप प्राप्त हुआ है। आतिशी ने यह भी स्पष्ट किया कि, उनकी पार्टी तोड़फोड़ की राजनीति में शामिल नहीं है, इसलिए वे इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। बीजेपी को अपनी ट्रिपल इंजन सरकार का संचालन करना चाहिए और दिल्ली के कानून तथा सफाई की जिम्मेदारियों को निभाना चाहिए। आतिशी ने यह भी कहा कि बीजेपी ने निगम में अपने संख्याबल को बढ़ाने के लिए तोड़फोड़ की है, और यदि उन्हें चुनाव जीतना है, तो उन्हें भी ऐसा करना पड़ेगा, जो कि उनकी पार्टी के सिद्धांतों के खिलाफ है।

चुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन
Delhi Mayor Electionआपको बता दें कि, आज यानी सोमवार को दिल्ली में होने वाले महापौर और उपमहापौर चुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन है। इसलिए जो भाजपा की ओर से पार्षद नामांकन करेगा उसका महापौर बनना लगभग तय हो जाएगा। वह भी इसलिए क्योंकि भाजपा के पास महापौर व उपमहापौर चुनाव जीतने के लिए पर्याप्त बहुमत है।