Delhi High Court: दिल्ली हाईकोर्ट को मिला बम से उड़ाने की धमकी, कोर्ट परिसर से बाहर निकले वकील और जज…

Delhi High Court दिल्ली हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी भरे ई-मेल में कहा गया है कि जज रूम में तीन बम रखे गए हैं। इसके साथ ही दोपहर दो बजे तक कोर्ट परिसर खाली करने की बात कही गई है। हालांकि, अब तक पुलिस और सुरक्षाकर्मियों को कोई भी संदिग्ध सामान नहीं मिला है। दिल्ली हाईकोर्ट में बम होने की जानकारी ई-मेल के जरिए दी गई। यह ई-मेल मिलने के बाद हड़कंप मच गया। धमकी के बाद दिल्ली हाईकोर्ट परिसर खाली कराया जा रहा है। वकील और जज हाईकोर्ट से बाहर निकल चुके हैं।
मेल की मुख्य बातें
मेल में दावा किया गया है कि हाईकोर्ट परिसर में 3 बम रखे गए हैं और सभी को दोपहर 2 बजे तक वहां से हटा लिया जाना चाहिए.
मेल में एक असामाजिक/आक्रामक राजनीतिक संदेश भी था जिसमें कुछ नेताओं को निशाना बनाने जैसी कड़वी बातें लिखी गईं; कुछ विशिष्ट नामों का भी जिक्र था. अधिकारियों का कहना है कि मेल की भाषा और संदर्भ इस घटना को “इंसाइड जॉब” जैसा बताने की कोशिश करते हैं.
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि मेल में तमिलनाडु की राजनीतिक पार्टी डीएमके (DMK) का भी जिक्र है. मेल में कहा गया है, “हम प्रस्ताव करते हैं कि डॉ. एझिलान नागनाथन को डीएमके की कमान संभालनी चाहिए.” इसके साथ ही, मेल में यह भी धमकी दी गई है कि उदयनिधि स्टालिन के बेटे इनबानिधि उदयनिधि को तेजाब से जलाया जाएगा.
मेल में कहा गया है, ‘एजेंसियों को इस बात की भनक तक नहीं लगेगी कि यह कोई अंदरूनी साजिश है.उदाहरण के तौर पर, आपके दिल्ली हाईकोर्ट में आज का धमाका पिछले झांसों के संदेह को दूर कर देगा. दोपहर की इस्लामी नमाज़ के तुरंत बाद जज चैंबर में धमाका होगा.’
Read more iPhone: iPhone 17 सीरीज की बुकिंग आज से होगी शुरू, यहां जानें बैंक ऑफर्स..
जांच में जुटी पुलिस
Delhi High Courtपुलिस ने मेल को गंभीर मानते हुए उसकी फोरेंसिक जांच शुरू कर दी है. मेल किस आईपी एड्रेस/सर्वर से भेजा गया, क्या मेल-हेडर में छेड़छाड़ हुई है, और मेल भेजने वाले की पहचान कैसे की जाए, इन पहलुओं पर काम चल रहा है. साथ ही मेल में जिन नामों का जिक्र था, उन पर भी सुरक्षा बढ़ाई जा रही है और सम्बंधित चैनलों को सूचित कर प्रतिक्रिया मांगी गई है