राजनीतिक

Delhi Election: AAP की हार के बाद CM आतिशी का बड़ा बयान…

Delhi Election दिल्ली में विधानसभा चुनाव के परिणाम लगभग सामने आ चुके हैं। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत मिला है। वहीं, आम आदमी पार्टी को बुरी हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली के 70 विधानसभा सीटों में से भारतीय जनता पार्टी को 48 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं। वहीं, AAP 22 सीटों पर सिमटती दिख रही है। आम आदमी पार्टी की इस हार पर दिल्ली की निवर्तमान मुख्यमंत्री और AAP नेता आतिशी का पहला बयान सामने आ गया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।

 

मैं जनादेश स्वीकार करती हूं- आतिशी

Delhi Electionदिल्ली विधानसभा चुनाव के रिजल्ट में आम आदमी पार्टी की हार पर आतिशी ने कहा- “मुझ पर भरोसा दिखाने के लिए मैं कालकाजी के लोगों को धन्यवाद देती हूं। मैं अपनी टीम को बधाई देती हूं जिन्होंने ‘बाहुबल’ गुंडागर्दी, मारपिटाई का सामना करते हुए जमीनी स्तर पर मेहनत की और जनता के पास पहुंचे। बाकी दिल्ली का जनता का जनादेश है और मैं जनादेश स्वीकार करती हूं।”

Related Articles

Back to top button