देश

Delhi DPS Bomb Threat: DPS समेत 3 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराए गए बिल्डिंग…

Delhi DPS Bomb Threat दिल्ली में द्वारका के डीपीएस समेत तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मेल के जरिए ये धमकी दी गई है। सबसे पहले द्वारका के दिल्ली पब्लिक स्कूल को ये धमकी भरा मेल आया है। पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर मौजूद है। इसके बाद ये धमकी मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल, सेक्टर-4, द्वारका और श्रीराम वर्ल्ड स्कूल सेक्टर 10 को भी मिली है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि धमकी भरा मेल एक जीमेल आईडी के जरिए आया है।

 

खाली कराया गया स्कूल परिसर

सुबह करीब 7 बजे बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल स्कूल के मैनेजमेंट को मिला था। इस घटना से स्कूल में हड़कंप मच गया। प्रशासन ने तुरंत स्कूल परिसर को खाली करा लिया। दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता, और अग्निशमन सेवा की टीमें मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर रही हैं।

पूरे दिन के लिए स्कूल बंद

सुरक्षा के लिए स्कूल को पूरे दिन के लिए बंद कर दिया गया है। सभी परीक्षाएं व गतिविधियां स्थगित कर दी गईं। बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया और अभिभावकों को अलग-अलग गेट से बच्चों को ले जाने के निर्देश दिए गए।

पहले भी कई बार मिल चुकी धमकियां

यह इस सप्ताह में DPS द्वारका को मिली तीसरी धमकी थी। इस कारण अभिभावकों और स्कूल प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। पहले की दो धमकियां भी फर्जी साबित हुई थीं। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि धमकी के स्रोत का पता लगाया जा सके।

 

Read more Chhattisgarh current news: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का कायराना हरकत, IED ब्लास्ट में एक जवान शहीद, 3 के घायल होने की खबर

 

 

पिछले साल मई में भी दी गई थी धमकी

Delhi DPS Bomb Threatबता दें कि दिल्ली में स्कूलों को बम धमकियों का सिलसिला पिछले कुछ महीनों में काफी बढ़ गया है। मई 2024 में भी DPS द्वारका सहित कई स्कूलों को इसी तरह के धमकी भरे ईमेल मिले थे

Related Articles

Back to top button