देश

Delhi Blast News: दिल्ली में दिल दहला देने वाली घटना एक्सक्लूसिव Video देखकर कांप उठे लोग, सड़क पर तड़पते दिखे मासूम, देखकर किसी की भी रूह कांप जाएगी

Delhi Blast News दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में हुए जबरदस्त धमाके में 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 29 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गृह मंत्री अमित शाह ने देर रात घटना स्थल का दौरा किया। उन्होंने एलएनजेपी अस्पताल में जाकर घायलों से मुलाकात भी की। दिल्ली पुलिस, एसएफएल की टीम, एनआईए और एनएसजी भी इस मामले की जांच में जुट गई है। ब्लास्ट हरियाणा नंबर की आई-20 कार में हुआ। गृह मंत्री अमित शाह आज सुरक्षा एजेंसियों के साथ एक बड़ी बैठक करेंगे।

सलमान के नाम पर रजिस्टर्ड

सूत्रों ने बताया कि जिस कार में धमाका हुआ उसकी डिटेल जुटाई जा रही है। गाड़ी किसी सलमान के नाम पर रजिस्टर्ड है। सलमान तक पुलिस पहुंच चुकी है। उसे हिरासत में ले लिया गया है। सूत्रों की मानें तो उसने बताया है कि गाड़ी को उसने बेच दी थी। इस बीच दिल्ली पुलिस की टीमें छानबीन के साथ तलाशी अभियान भी चला रही हैं।

 

हरियाणा पुलिस के संपर्क में दिल्ली पुलिस

 

सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस हरियाणा पुलिस के संपर्क में है। एक टीम हरियाणा के लिए रवाना हो चुकी है। यह भी बताया जा रहा है कि धमाके वाली जगह पर कोई गड्ढा नहीं हुआ है। पहले यह कहा जा रहा था कि धमाका ईको वैन में हुआ लेकिन अब कहा जा रहा है कि धमाका i20 कार में हुआ

 

सीसीटीवी फुटेज से छानबीन

 

सूत्र यह भी बताते हैं कि i20 कार जिस रूट से मौके पर पहुंची उसकी छानबीन के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

 

 

Read more Chhattisgarh latest news: देशभर में बढ़ा सुरक्षा घेरा दिल्ली ब्लास्ट के बाद छत्तीसगढ़ में एयरपोर्ट-रेलवे स्टेशन पर सर्च ऑपरेशन तेज़

 

मौके पर एजेंसियों की टीमें

 

स्थानीय पुलिस के अलावा फायर यूनिट, आपदा प्रबंधन की टीम और एहितियातन बम निरोधक दस्ता और डॉग निरोधक दस्ते भी मौके पर हैं। इसके अलावा एंटी टेरर यूनिट स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची है। एनआईए और एनएसजी की टीमें भी मौके पर पहुंच कर मुआयना कर रही हैं।

 

शरीर में कीलें या तार चुभने के कोई निशान नहीं मिले

ब्लास्ट में घायल या हताहत हुए लोगों के शरीर में कीलें या तार चुभने के कोई निशान नहीं मिले हैं. यदि यह उच्च तीव्रता का या IED होता, तो अक्सर ये निशान मिलते हैं. सूत्रों के अनुसार, विस्फोट में घायल हुए लोगों या जिनकी मौत हुई है, उनके चेहरे या शरीर पर विस्फोट के कारण काले पड़ने या जलने के निशान नहीं हैं. आग लगने की वजह से ही चोटें आई हैं.

NIA को सौंपी जा सकती है जांच

Delhi Blast Newsसूत्रों के मुताबिक, दिल्ली धमाके की जांच आधिकारिक तौर पर NIA कर सकती है। अभी तक धमाके की जांच स्पेशल सेल और लोकल पुलिस कर रही है। फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल से दिल्ली धमाके का लिंक जुड़ने के बाद अब NIA को जांच सौंपी जा सकती है।

 

 

 

Related Articles

Back to top button