देश

Delhi Blast Case: दिल्ली बम ब्लास्ट में सनसनी खुलासा; आतंकियों ने खरीदीं थी 2 और कारें, तलाश जारी

Delhi Blast Case दिल्ली बम ब्लास्ट की जांच में सामने आया है कि संदिग्धों के पास I20 के अलावा एक और लाल रंग की कार थी। दिल्ली के सभी पुलिस स्टेशन, पुलिस पोस्ट और बॉर्डर चेकिंग पर लाल eco sports कार की तलाश के लिए अलर्ट किया गया है। यूपी, हरियाणा पुलिस को भी लाल कार को लेकर अलर्ट भेजा गया है। दिल्ली के सभी पुलिस स्टेशनों, पुलिस चौकियों और सीमा चौकियों को लाल रंग की फोर्ड इको स्पोर्ट कार की तलाश करने के लिए सतर्क कर दिया गया है। जांच में पता चला है कि संदिग्धों के पास एक और कार भी थी।

 

 

दिल्ली पुलिस को लाल कलर की ECO SPORTS कार की तलाश है। ये कार संदिग्ध आतंकियों की बताई जा रही है। संदिग्ध कार फोर्ड की Eco sports है। दिल्ली पुलिस की 5 टीमें इस संदिग्ध कार की तलाश में जुटी हुई हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकियों की 200 बम (IEDs) से 26/11 जैसे हमले की साजिश थी। दिल्ली, गुरुग्राम और फरीदाबाद को निशाना बनाया जाना था। दिल्ली के लाल किला, इंडिया गेट, कॉन्स्टिट्यूशन क्लब और गौरी शंकर मंदिर जैसे प्रमुख स्थलों को चुना था। इनके अलावा, देशभर के रेलवे स्टेशनों और बड़े मॉल्स भी टारगेट पर थे।

 

Read more Gold-Silver Price: सोने के रेट में अचानक आई गिरावट.. खरीदी करने का शानदार मौका, जानिए आज का लेटेस्ट रेट

 

Delhi Blast Caseसूत्रों के मुताबिक, यह साजिश जनवरी से ही चल रही थी। आतंकी मॉड्यूल का संबंध पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद संगठन से बताया जा रहा है। जांच एजेंसियों का कहना है कि आतंकियों का मकसद धार्मिक स्थलों पर हमला कर देश में सांप्रदायिक तनाव फैलाना था। इसके लिए उन्होंने कश्मीर के पुलवामा, शोपियां और अनंतनाग के कुछ डॉक्टरों को चुना, ताकि वे बिना रोकटोक कहीं भी जा सकें।

Related Articles

Back to top button