देश
Delhi Blast: NIA को बड़ी सफलता, दिल्ली ब्लास्ट मामले में एक और आतंकी गिरफ्तार

Delhi Blast दिल्ली में लाल किला के पास हुए कार ब्लास्ट मामले की जांच कर रही एनआईए को बड़ी सफलता मिली है। एनआईए ने उमर के एक और साथी जसीर बिलाल वानी उर्फ दानिश को गिरफ्तार किया है। दानिश की गिरफ्तारी श्रीनगर से हुई है।
Delhi Blast10 नवंबर को हुए कार बम ब्लास्ट में दो अन्य घायलों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान लुकमान (50) और विनय पाठक (50) के रूप में हुई है। पिछले बृहस्पतिवार को इलाज के दौरान बिलाल नाम के व्यक्ति की मौत हो गई थी, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 13 हो गई थी। कई अन्य लोगों का अब भी इलाज जारी है। ़़दिल्ली पुलिस ने बताया कि उन्हें अस्पताल से इन मौतों की जानकारी मिली है और जल्द ही पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा



