Delhi Blast: दिल्ली ब्लास्ट में अल फलाह यूनिवर्सिटी में मिली तीसरी संदिग्ध कार, 4 गाड़ियों को बनाना था फिदायीन बम

Delhi Blast:हरियाणा के फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी के अंदर संदिग्ध ब्रेजा गाड़ी मिली है. गाड़ी शाहीन सईद के नाम पर रजिस्टर्ड है. बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा है.
अल फलाह यूनिवर्सिटी में मिली शाहीन की कार :फरीदाबाद में विस्फोटक मिलने और दिल्ली में ब्लास्ट के बाद से ही अल फलाह यूनिवर्सिटी जांच एजेंसियों के लिए हॉट स्पॉट बनी हुई है. आज अल फलाह यूनिवर्सिटी के अंदर संदिग्ध ब्रेजा गाड़ी मिली है. ब्रेजा गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर HR 87U9988 है. गाड़ी शाहीन सईद के नाम पर रजिस्टर्ड है. गाड़ी में जो एड्रेस लिखा गया है, वो फरीदाबाद के अल फलाह स्कूल आफ मेडिकल साइंस का है. गाड़ी मिलने के बाद बम निरोधक दस्ते की टीम अल फलाह यूनिवर्सिटी पहुंच चुकी है. यूनिवर्सिटी के अंदर जो ब्रेजा गाड़ी खड़ी है उसकी जांच की जा रही है.
बम निरोधक दस्ता पहुंचा अल फलाह यूनिवर्सिटी (Etv Bharat)
Delhi Blastलाल रंग की इकोस्पोर्ट कार भी मिली थी :आपको बता दें कि इससे पहले फरीदाबाद पुलिस ने बुधवार को लाल रंग की इकोस्पोर्ट DL 10 CK 0458 को फरीदाबाद के खंदावली गांव से ढूंढ निकाला था जिसके दिल्ली विस्फोट मामले के मुख्य संदिग्ध आतंकी डॉ. उमर उन नबी से जुड़े होने का संदेह है. दिल्ली पुलिस को ब्लास्ट केस में लाल रंग की फोर्ड इकोस्पोर्ट कार की तलाश थी जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर DL 10 CK 0458 था. दिल्ली पुलिस ने इसकी जानकारी हरियाणा पुलिस से भी शेयर कर रखी दी. दिल्ली पुलिस से मिले इनपुट्स के आधार पर हरियाणा की फरीदाबाद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली और रजिस्ट्रेशन नंबर DL 10 CK 0458 वाली लाल रंग की फोर्ड इकोस्पोर्ट कार को फरीदाबाद के खंदावली गांव से पुलिस ने बरामद कर लिया



