देश

Delhi BJP Swearing In Ceremony: कब होगा दिल्ली में CM का शपथग्रहण? सामने आया बड़ा अपडेट…

Delhi BJP Swearing In Ceremonyदिल्ली में पूरे 27 साल बाद बीजेपी ने सत्ता हासिल कर ली है. इसी के बाद सभी की निगाहें इस बात पर टिकी है कि दिल्ली का सीएम कौन होगा और शपथग्रहण समारोह कब आयोजित किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक, 14 फरवरी के बाद शपथग्रहण समारोह हो सकता है. दरअसल, पीएम मोदी 10 से 13 फरवरी तक विदेश दौरे पर रहेंगे और 14 फरवरी को भारत लौटेंगे, उनके भारत लौटने के बाद ही शपथग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा.

दिल्ली में बीजेपी ने 48 सीटें हासिल की हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी ने 22 सीटें हासिल की. इसी के साथ आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, सौरभ भारद्वाज समेत कई दिग्गजों के हाथ हार लगी है. दिल्ली की कुर्सी पर बैठने के बाद बीजेपी अब सीएम और मंत्रियों को लेकर मंथन कर रही है.

 

कब होगा शपथग्रहण समारोह

Delhi BJP Swearing In Ceremonyसूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में शपथग्रहण समारोह 14 फरवरी के बाद हो सकता है. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 से 13 फरवरी तक विदेश दौरे पर जा रहे हैं. पीएम मोदी पहले फ्रांस के दौरे पर जाएंगे, उसी के बाद वो अमेरिका का दौरा करेंगे. पीएम के विदेश दौरे से लौटने के बाद दिल्ली में शपथग्रहण समारोह होने की संभावना है.

Related Articles

Back to top button