Delhi BJP Manifesto: दिल्ली चुनाव से पहले बीजेपी का बड़ा ऐलान, महिलाओं के लिए हर महीने 2500 रूपए, LPG सिलेंडर 500 सब्सिडी की घोषणा..
Delhi BJP Manifestoदिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी के संकल्प पत्र को जारी किया। भाजपा अपने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र कहती है। जेपी नड्डा ने कहा कि हमें संकल्प से सिद्धि की ओर जाना है। वहीं जेपी नड्डा ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि वर्तमान में जो जनकल्याण की योजनाएं सरकार की ओर से चलाई जा रही है, उसे हमारी सरकार बनने पर भी जारी रखा जाएगा।
महिलाओं को मिलेंगे 2500 रुपये
जेपी नड्डा ने महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि महिलाओं को महिला समृद्धि योजना के तहत हर महीने 2500 रुपये मिलेंगे। वहीं होली और दिवाली के मौके पर एक-एक मुफ्त सिलेंडर दिया जाएगा। इसके अलावा जेपी नड्डा ने कहा कि एलपीजी पर 500 रुपये की सब्सिडी भी दी जाएगी। अगर दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनती है तो गर्भवती महिलाओं को सरकार की ओर से 21 हजार रुपये और न्यूट्रीशनल पैक भी दिया जाएगा।
वरिष्ठ नागरिकों को 3000 रुपये का पेंशन
Delhi BJP Manifestoजेपी नड्डा ने कहा कि हमारा वादा निभाने का ट्रैक रिकॉर्ड 99 फीसदी रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने 2014 में 500 वादे किए थे, जिसमें से 499 वादे पूरे कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह दिल्ली के विकसित होने की नींव का संकल्प पत्र है। जेपी नड्डा ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी सरकार बनने पर वरिष्ठ नागरिकों को 3000 रुपये की पेंशन भी दी जाएगी