बिजनेस

Delhi Airport: दिल्ली में दिखा खराब मौसम का असर, 100 से ज्यादा फ्लाइट प्रभावित,49 फ्लाइट डायवर्ट, एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी…

Delhi Airport देश की राजधानी दिल्ली और इसके आस-पास के इलाके में शनिवार देर रात तेज हवाओं, गरज-चमक के साथ भारी बारिश हुई। खराब मौसम के कारण इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGIA) पर विमान संचालन प्रभावित हुआ। दिल्ली हवाईअड्डा सूत्रों के अनुसार, कल रात 11:30 बजे से आज सुबह 4 बजे के बीच कुल 49 उड़ानों को दिल्ली से अन्य हवाई अड्डों के लिए डायवर्ट किया गया

खराब विजिबिलिटी और तेज हवाओं के चलते कई विमानों को दिल्ली में उतरने में कठिनाई का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उन्हें नजदीकी शहरों में डायवर्ट कर दिया गया। हालांकि, सुबह 4 बजे के बाद मौसम में सुधार होते ही सामान्य विमान सेवाएं फिर से बहाल हो गईं। यात्रियों को सलाह है कि वे अपनी यात्रा से पहले संबंधित एयरलाइन से संपर्क कर अपनी उड़ान की स्थिति की जानकारी ले लें।

 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली के प्रमुख मौसम केंद्र ने देर रात 11 बजकर 30 मिनट से सुबह पांच बजकर 30 मिनट के बीच छह घंटे में 81.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की। इस दौरान 82 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली तेज हवाओं ने स्थिति को और भी खराब कर दिया।

फ्लाइट्स पर भी पड़ा बारिश का असर

दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश का असर 100 से ज्यादा फ्लाइट्स पर पड़ा। बताया जा रहा है कि 49 उड़ानों को तो डायवर्ट करना पड़ा

जलभराव से यातायात प्रभावित

 

बारिश के कारण मोती बाग, मिंटो रोड, दिल्ली छावनी और दीन दयाल उपाध्याय मार्ग समेत राष्ट्रीय राजधानी की कई महत्वपूर्ण सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया। इससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ और लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसके अलावा, तेज आंधी के चलते कई इलाकों में पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हुई और सार्वजनिक संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा।

 

Read more Indian Coast Guard: समंदर के लहरों में डूबने लगा कार्गो शिप, भारत के कोस्टगार्ड की टीम ने बचाई 24 लोगों की जान…

 

 

IGI एयरपोर्ट पर विमान परिचालन ठप

 

खराब मौसम का सबसे अधिक असर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) एयरपोर्ट पर देखने को मिला। विमानन कंपनी ‘इंडिगो’ ने तड़के 3:59 बजे ‘एक्स’ पर एक पोस्ट कर बताया कि दिल्ली में प्रतिकूल मौसम की वजह से विमान संचालन में अस्थायी बाधाएं पैदा हुई हैं। कंपनी ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए बताया कि मौसम धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है, लेकिन हवाई क्षेत्र में कुछ अवरोध अभी भी बना हुआ है। इंडिगो ने सुबह 5:54 बजे पर एक अन्य पोस्ट में बताया कि दिल्ली में आसमान साफ होने के साथ ही उड़ानों का संचालन सामान्य हो गया है।

 

दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी

Delhi Airportदिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से एडवाइजरी जारी कर यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी फ्लाइट की जानकारी समय-समय पर जांचते रहें और किसी भी अपडेट के लिए एयरलाइन से संपर्क में रहें

Related Articles

Back to top button